Ranji Trophy: एक ही टीम के 4 बल्लेबाजों में ठोक दिया शतक, टीम ने बनाया इतना बड़ा स्कोर

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में राजस्थान और दिल्ली की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें राजसमंद के मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले के शुरुआती दोनों दिन राजस्थान की टीम के नाम रहे. राजस्थान की ओर से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 570 रन बनाकर घोषित की. इस दौरान राजस्थान ने 161 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें 4 बल्लेबाजों की शतकीय पारियां शामिल रहीं.

राजस्थान के 4 बल्लेबाजों में ठोके शतक

दिल्ली की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ. राजस्थान ने अपने शुरुआती दो विकेट 41 रन पर ही गंवा दिए. लेकिन इसके बाद राजस्थान की ओर से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली. सचिन यादव और कुणाल सिंह राठौर के बीच एक दमदार साझेदारी देखने को मिली. सचिन यादव ने 257 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली. जिसमें 17 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

दूसरी ओर, कुणाल सिंह राठौर ने भी 198 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का देखने को मिली. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद महिपाल लोमरोर ने भी शतक जड़ा. महिपाल लोमरोर ने 229 गेंदों पर नाबाद 128 रन ठोके. महिपाल लोमरोर ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा कार्तिक शर्मा भी शतक ज़ड़ने में कामयाब रहे.

कार्तिक शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली

कार्तिक शर्मा ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक विस्फोटक शतक ठोका. उन्होंने 154 गेंदों पर 120 रन बनाए, इस दौरान कार्तिक शर्मा ने 5 चौके और 9 लंबे-लंबे छक्के लगाए. इन चारों खिलाड़ियों के दम पर राजस्थान की टीम पहली पारी में 570 रन बनाने में कामयाब रही. दूसरी ओर दिल्ली की ओर से सिमरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं, नवदीप सैनी ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा, सिद्धांत शर्मा और सुमित माथुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.