कर्नाटक की टीम ने रणजी ट्रॉफी के अगले मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में चयनकर्ताओं ने हैरतअंगेज बदलाव किया है. दरअसल कर्नाटक का कप्तान ही बदल दिया गया है. मयंक अग्रवाल को कप्तानी से हटा दिया गया है वहीं देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal Captain) को कप्तानी सौंपी गई है. पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था जिसके बाद इस युवा खिलाड़ी को अब कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है. बड़ी खबर ये भी है कि केएल राहुल भी रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते नजर आएंगे.
केएल राहुल की कर्नाटक रणजी ट्रॉफी टीम में वापसी
केएल राहुल (KL Rahul) भी कर्नाटक के लिए अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. ये मुकाबला 29 जनवरी से पंजाब के खिलाफ मोहाली में होगा. सिर्फ राहुल ही नहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी स्क्वॉड में मौका मिला है. बड़ी खबर ये है कि करुण नायर टीम से बाहर हैं क्योंकि वो फिट नहीं हैं. अभिनव मनोहर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है.
Wholesale changes in #Karnataka #RanjiTrophy team. Padikkal replaces Mayank as captain. KL Rahul comes back along with Prasidh. Abhinav dropped , Karun ruled out pic.twitter.com/W8IAMuXotS
— Manuja (@manujaveerappa) January 26, 2026
कर्नाटक का रणजी स्क्वॉड
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, केवी अनीष, देवदत्त पडिक्कल (कप्तान), रविचंद्रन स्मरण, श्रेयस गोपाल, कृतिक कृष्णा, एम वेंकटेश, विद्वत कवेरप्पा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहसिन खान, शिखर शेट्टी, केएल श्रीजित और ध्रुव प्रभाकर.