रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है. खेल के शुरुआती दो दिनों में ही कई खिलाड़ियों के बल्ले से शानदार पारियां देखने को मिल चुकी हैं. इस दौरान 16 अक्टूबर 2025 को रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के दूसरे दिन 5 बल्लेबाजों ने दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया. (PHOTO CREDIT- BCA)
रणजी ट्रॉफी 2025-26 में गोवा की टीम अपना पहला मैच चंडीगढ़ के खिलाफ खेल रही है. इस मुकाबले की पहली पारी में अभिनव तेजराणा ने शतक लगाकर सुर्खियां बटोर ली. अभिवन ने 320 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 21 चौकों के साथ 205 रन बनाए. खास बात ये रही कि उन्होंने अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में ये ऐतिहासिक पारी खेली. (PHOTO CREDIT- X)
अभिनव तेजराणा के अलावा ललित यादव भी चंडीगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक ठोकने में कामयाब रहे. ललित यादव ने 22 चौके और 4 छक्कों की मदद से 213 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 393 गेंदों का सामना किया, जिसके चलते गोवा की टीम पहली पारी में 566 रन बनाने में कायमाब रही. (PHOTO CREDIT- X)
आयुष दोसेजा ने भी दिल्ली की ओर से 209 रन की पारी खेलकर दोहरा शतक जमाया. उन्होंने ये पारी हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेली. आयुष दोसेजा ने इस पारी में कुल 279 गेंदें खेली और 25चौके-5 छक्के जड़े. (PHOTO CREDIT- INSTAGRAM)
हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के सनत सांगवान ने भी दोहरा शतक जड़ा. सनत सांगवान ने 21 चौकों और दो छक्कों की मदद से 211 रनों की पारी खेली. खास बात ये है कि सनत सांगवान को इसी साल विराट कोहली ने अपना बैट गिफ्ट किया था. (PHOTO CREDIT- INSTAGRAM)
बिहार के बल्लेबाज आयुष लोहारूका ने भी रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही राउंड में दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 247 गेंदों पर 37 चौके और 1 छक्का की मदद से 226 रनों की पारी खेली. जिसके चलते बिहार की टीम पहली पारी में 542 रन बनाने में कामयाब रही. (PHOTO CREDIT- BCA)