Ranji Trophy: 40 साल के खिलाड़ी ने मुंबई के गेंदबाजों का निकाला दम, शतक के साथ ही बना दिया ये रिकॉर्ड

Ranji Trophy: शार्दुल ठाकुर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन पहली पारी में 386 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद गेंदबाजी करने के लिए उतरी मुंबई की टीम को ये जरा भी विश्वास नहीं था कि जम्मू-कश्मीर के 40 साल के कप्तान उनका दम निकाल देंगे. शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे जैसे दिग्गज गेंदबाजों के आगे इस खिलाड़ी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 32वां शतक ठोक दिया. इसके साथ ही उसने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जम्मू-कश्मीर ने 7 विकेट पर 273 रन बना लिए हैं.

पारस डोगरा ने ठोका शतक

जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने रणजी ट्रॉफी मुंबई की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप की हवा निकालते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. वो 169 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 112 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. इस दौरान डोगरा ने मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट लगाए. हालांकि जम्मू-कश्मीर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 2 विकेट केवल 2 रन पर ही गिर गए. इसके बाद मैदान में उतरे कप्तान पारस डोगरा ने बेहतरीन पारी खेली और अपने फर्स्ट क्लास करियर का 32वां शतक ठोक दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक नया मुकाम हासिल कर लिया.

पारस डोगरा ने अजय शर्मा को पीछे छोड़ा

मुंबई के खिलाफ शतक ठोककर पारस डोगरा ने रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर वसीम जाफर हैं. जिन्होंने रणजी में 40 शतक ठोके हैं. पारस डोगरा 32 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अजय शर्मा के 31 शतक हैं. अमोल मजूमदार और ऋषिकेश कातिनकर ने रणजी में 28-28 शतक बनाए हैं.

फर्स्ट क्लास में पारस डोगरा का प्रदर्शन

पारस डोगरा ने फर्स्ट क्लास में अब तक 143 मैच खेले हैं. इसकी 230 पारियों में वो 48.37 की औसत से 9966 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 32 शतक और 33 अर्धशतक बनाए हैं. लिस्ट-ए में पारस ने 124 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 41.52 की औसत से 3696 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 21 अर्धशतक ठोके हैं.

105 टी20 मैचों में पारस डोगरा ने 27.66 की औसत से 2324 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 फिफ्टी ठोकी है. हालांकि पारस डोगरा को कभी भी टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला. वो इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं.