Ranji Trophy 2025: बिहार के बल्लेबाज ने छक्के-चौके का ढेर लगाकर बनाया सबसे बड़ा स्कोर, वैभव सूर्यवंशी को मिला सबक!

Bihar vs Arunachal Pradesh: हल्ला वैभव सूर्यवंशी के नाम का मचा था. लेकिन महफिल बिहार के 22 साल के बल्लेबाज आयुष लोहारुका लूट गए. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी पारी की स्क्रिप्ट लिखी है. जिस मैदान पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला कभी नहीं चलता दिखा, उसी मैदान पर आयुष ने रणजी के मौजूदा सीजन का पहला दोहरा शतक जड़ा है. आयुष लोहारुका के लिए अरुणाचल के खिलाफ खेली उनकी इनिंग कई मायनों में खास है. वहीं उनकी उस इनिंग से वैभव सूर्यवंशी को सीखने की भी जरूरत है.

बिहार के आयुष ने अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया

आयुष लोहारुका ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में दोहरा शतक जमाया. उन्होंने 247 गेंदों का सामना करते हुए 91.50 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए, जो कि उनके फर्स्ट क्लास करियर का सबसे बड़ा स्कोर रहा. अपने अब तक के करियर के सबसे बड़े स्कोर को बनाने में आयुष ने कुल 38 छक्के-चौके मारे. इसमें ज्यादातर चौके ही रहे. उन्होंने 37 चौके लगाए.

आयुष लाहरुका का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर 101 रन था, जो कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में जमाया था. कमाल की बात ये भी है कि उन्होंने अब तक जमाए अपने दोनों बड़े स्कोर की स्क्रिप्ट पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पर ही लिखी है.

बिहार फ्रंटफुट पर, वैभव के लिए सबक!

आयुष के दोहरे शतक की बदौलत बिहार की टीम तो अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ फ्रंटफुट पर आ ही गई है. उसके अलावा उनकी इनिंग वैभव सूर्यवंशी के लिए एक सबक भी है. वैभव सूर्यवंशी भले ही व्हाइट बॉल के जबरदस्त खिलाड़ी हैं. लेकिन, रेड बॉल क्रिकेट में खेलने का हुनर अभी उन्हें दुरुस्त करना होगा. और, ये काम वो आयुष लाहरुका की इनिंग देखकर कर सकते हैं. वैसे भी अपने साथी खिलाड़ी को देखकर सीखने में कुछ गलत नहीं. और, वैभव सूर्यवंशी भी इस बात को अच्छे से समझेंगे, जो अपनी पहली पारी में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए.