Ranji Trophy 2025: वैभव सूर्यवंशी कमजोर टीम के आगे नहीं बना पाए बड़ा स्कोर, पटना में फिर से घट गई पुरानी घटना

Vaibhav Suryavanshi Fail: रणजी ट्रॉफी 2025 में पहली पारी कमजोर टीम के आगे फेल हो गई. वैभव सूर्यवंशी ने स्टार्ट धमाकेदार किया. लगा कि उनका बल्ला रुकेगा नहीं. लेकिन, जब वैभव का बल्ला बोल रहा था, तभी एक गेंद पर वो अचानक क्लीन बोल्ड हो गए. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के साथ है. अब वैभव सूर्यवंशी जितने काबिल बल्लेबाज हैं, उनके आगे अरुणाचल प्रदेश जैसी टीम को कमजोर ही आंका जाएगा. लेकिन, उस कमजोर टीम के आगे ही वैभव सूर्यवंशी बस 5 गेंद के मेहमान बनकर रह गए.