Vaibhav Suryavanshi in Ranji Trophy: 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी शुरू है. इसके लिए सभी टीमें कमर कसकर तैयार है. बिहार ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें पिछले साल ही रणजी डेब्यू करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को उप-कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वैभव सूर्यवंशी के कंधे पर उप-कप्तानी का दारोमदार तो होगा ही, उसके अलावा 20 महीने पुराने जख्म को भरने की भी बड़ी चुनौती होगी. अब सवाल है कि ये जख्म है क्या? तो इसका ताल्लुक पटना में उनके साथ घटी घटना से जुड़ा है. इसका ताल्लुक उस मैदान से है, जिस पर बिहार की टीम को इस सीजन अपना पहला रणजी मुकाबला खेलना है.
15 अक्टूबर से बिहार के अभियान का आगाज
बिहार की टीम अपने नए रणजी सीजन की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ करेगी. दोनों के बीच ये मुकाबला 15 अक्टूबर से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पर खेला जाएगा. ये वही मैदान है, जिस पर पिछले साल जनवरी में वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू किया था. तब उनकी उम्र 13 साल से भी कम थी.
मोइनुल हक स्टेडियम पर किया था रणजी डेब्यू
वैभव सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 5 से 8 जनवरी 2024 को खेले मुकाबले में बिहार के लिए अपना पहला रणजी मैच खेला था. उसके बाद उन्होंने अपना दूसरा रणजी मुकाबला भी उसी मैदान पर चंडीगढ़ के खिलाफ खेला था. वैभव को अपने दूसरे रणजी मैच में ही वो जख्म मिला था, जिसे वो इस बार अच्छे से भरना चाहेंगे, जब वो सिर्फ खिलाड़ी नहीं बल्कि बतौर उप-कप्तान बिहार के लिए रणजी मैच खेलने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पर उतरेंगे.
मोइनुल हक स्टेडियम पर पुराना जख्म भरने उतरेंगे
अब सवाल है कि वो जख्म क्या था. जो उन्हें पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पर 12 से 15 जनवरी 2024 के बीच खेले अपने रणजी करियर के दूसरे मुकाबले में मिला था. दरअसल, वो उस मैच की दोनों पारियों में जीरो पर आउट हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया था.
वैभव सूर्यवंशी का मोइनुल हक स्टेडियम पर रिकॉर्ड
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पर वैभव सूर्यवंशी ने अब तक 2 मैच की 4 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं. साफ है कि परफॉर्मेन्स का ये ग्राफ भी उनके मिजाज से मेल खाता नहीं दिखा. 20 महीने बाद अब बिहार के उप-कप्तान बनकर खेलने उतरने वाले वैभव सूर्यवंशी को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पर उसी परफॉर्मेन्स ग्राफ को बदलना है. अगर वो ऐसा करते हैं तो अपने घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन और लगातार दो पारियों में जीरो पर आउट होने का जो जख्म उन्हें मिला, वो भी भरता दिख सकता है.