Ranji Trophy: बल्लेबाज ने जड़ा करारा शॉट, 1 मीटर दूर खिलाड़ी ने पकड़ा चमत्कारिक कैच

Jashanpreet Singh: रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और पंजाब के बीच चल रहे मुकाबले में कुछ ऐसा दिखा जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. इस मुकाबले के दूसरे दिन पंजाब के युवा खिलाड़ी जश्नप्रीत सिंह ने सिली पॉइंट पर मयंक अग्रवाल का अद्भुत कैच पकड़ा. ये कैच इतना शानदार था कि बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को यकीन ही नहीं हुआ कि ये कैच पकड़ लिया गया है. वो काफी देर तक क्रीज पर ये कैच देखकर हैरान खड़े रहे. आइए अब आपको बताते हैं कि जश्नप्रीत सिंह के इस कैच की क्या खास बात है जो इसे अद्भुत माना जा रहा है.

जश्नप्रीत का हैरतअंगेज कैच

जश्नप्रीत ने ये कैच 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर लपका. मयंक अग्रवाल ने इमनजोत सिंह चहल की गेंद पर तेज कवर ड्राइव लगाया लेकिन जश्नप्रीत को सिली पॉइंट पर लगाया गया था. ये पोजिशन बल्लेबाज से सिर्फ एक मीटर की दूरी पर होती है. मयंक अग्रवाल का ये ड्राइव काफी तेज था कि लेकिन इसके बावजूद जश्नप्रीत ने गेंद लपक ली. इस पोजिशन पर अकसर खिलाड़ी फील्डिंग करने से डरते हैं लेकिन मयंक अग्रवाल के करारे शॉट के बावजूद जश्नप्रीत ने डरना तो छोड़िए पलक तक नहीं झपकाई और उन्होंने कमाल का कैच लपक लिया.

जश्नप्रीत के कैच का मिला पंजाब को फायदा

जश्नप्रीत का ये कैच पंजाब के लिए बेहद अहम साबित हुआ क्योंकि कर्नाटक के ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल दोनों क्रीज पर जम गए थे. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो गई थी और तभी इमनजोत की गेंद पर जश्नप्रीत ने कमाल कैच लपक मयंक अग्रवाल को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. मयंक के आउट होने के बाद केएल राहुल भी 59 रन पर बोल्ड हो गए. अनीश केवी ने 32 रन बनाए. कप्तान देवदत्त पडिक्कल और स्मरण रविचंद्रन 9-9 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस गोपाल ने नाबाद 42 और विद्याधर पाटिल ने नाबाद 23 रन बनाकर अपनी टीम को संभाला. खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने 6 विकेट पर 255 रन बनाए. बता दें पंजाब की टीम ने पहली पारी में 309 रन बनाए हैं.