Jashanpreet Singh: रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और पंजाब के बीच चल रहे मुकाबले में कुछ ऐसा दिखा जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. इस मुकाबले के दूसरे दिन पंजाब के युवा खिलाड़ी जश्नप्रीत सिंह ने सिली पॉइंट पर मयंक अग्रवाल का अद्भुत कैच पकड़ा. ये कैच इतना शानदार था कि बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को यकीन ही नहीं हुआ कि ये कैच पकड़ लिया गया है. वो काफी देर तक क्रीज पर ये कैच देखकर हैरान खड़े रहे. आइए अब आपको बताते हैं कि जश्नप्रीत सिंह के इस कैच की क्या खास बात है जो इसे अद्भुत माना जा रहा है.
जश्नप्रीत का हैरतअंगेज कैच
जश्नप्रीत ने ये कैच 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर लपका. मयंक अग्रवाल ने इमनजोत सिंह चहल की गेंद पर तेज कवर ड्राइव लगाया लेकिन जश्नप्रीत को सिली पॉइंट पर लगाया गया था. ये पोजिशन बल्लेबाज से सिर्फ एक मीटर की दूरी पर होती है. मयंक अग्रवाल का ये ड्राइव काफी तेज था कि लेकिन इसके बावजूद जश्नप्रीत ने गेंद लपक ली. इस पोजिशन पर अकसर खिलाड़ी फील्डिंग करने से डरते हैं लेकिन मयंक अग्रवाल के करारे शॉट के बावजूद जश्नप्रीत ने डरना तो छोड़िए पलक तक नहीं झपकाई और उन्होंने कमाल का कैच लपक लिया.
I.C.Y.M.I
Terrific catch
Jashanpreet Singh pulled off a superb reflex catch at silly point to dismiss Mayank Agarwal and break the 102-run opening stand
Scorecard
https://t.co/yY9bAnAsyv@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy pic.twitter.com/5m0Sv5Zijr
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 30, 2026
जश्नप्रीत के कैच का मिला पंजाब को फायदा
जश्नप्रीत का ये कैच पंजाब के लिए बेहद अहम साबित हुआ क्योंकि कर्नाटक के ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल दोनों क्रीज पर जम गए थे. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो गई थी और तभी इमनजोत की गेंद पर जश्नप्रीत ने कमाल कैच लपक मयंक अग्रवाल को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. मयंक के आउट होने के बाद केएल राहुल भी 59 रन पर बोल्ड हो गए. अनीश केवी ने 32 रन बनाए. कप्तान देवदत्त पडिक्कल और स्मरण रविचंद्रन 9-9 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस गोपाल ने नाबाद 42 और विद्याधर पाटिल ने नाबाद 23 रन बनाकर अपनी टीम को संभाला. खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने 6 विकेट पर 255 रन बनाए. बता दें पंजाब की टीम ने पहली पारी में 309 रन बनाए हैं.


https://t.co/yY9bAnAsyv@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy pic.twitter.com/5m0Sv5Zijr