Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में हिमाचल के खिलाफ मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही है. मैच के पहले दिन मुंबई के 4 विकेट केवल 73 रन पर गिर गए. सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और अजिंक्य रहाणे 26 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गए. मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज सरफराज खान से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर टीम को निराश किया और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. हालांकि उनके छोटे भाई ने लगातार दूसरी फिफ्टी ठोक दी है.
सरफराज खान ने किया निराश
केवल 35 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद मुंबई को मुशीर खान और सरफराज खान से बड़ी पारी की उम्मीद थी. मुशीर खान टीम की उम्मीदों पर खरा उतरे और शानदार फिफ्टी ठोक दी, लेकिन उनके बड़े भाई सरफराज खान फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वो 57 गेंदों में 2 चौकों की मदद से केवल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इससे पहले राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में सरफराज खान केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरी पारी में वो 5 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस रणजी सीजन में सरफराज खान ने अभी तक कोई अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन है, जो उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बनाया था. सरफराज खान टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन उनकी खराब बल्लेबाजी की वजह से वो टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. इस दौरान मुशीर खान ने शानदार पारी खेली.
मुशीर खान ने ठोकी फिफ्टी
हिमाचल के खिलाफ पहले दिन सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने 86 गेंदों में 6 चौकों की मदद से शानदार अर्धशतक ठोक दिया. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाया है. इससे पहले उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 49 और दूसरी पारी में 63 रनों की शानदार पारी खेली थी.
मुशीर खान ने 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.63 की औसत से 848 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान मुशीर खान ने 11 विकेट भी हासिल किए हैं. सफराज खान ने अब तक 58 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 63.73 की औसत से 4780 रन बनाए हैं. इसमें 16 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. सरफराज खान टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं.