Ranji Trohpy: पहले ठोका शतक, फिर झटके 5 विकेट, 26 साल के गेंदबाज ने मचाया कहर

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के चौथे राउंड में उत्तर प्रदेश ने एक दमदार जीत हासिल की. उसने नागालैंड की टीम को एक पारी और 265 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की जीत का सबसे बड़ा हीरो 26 साल का एक गेंदबाज रहा. इस खिलाड़ी ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया और पहली बार शतक जड़ने का कारनामा किया. फिर गेंदबाजी में भी कहर बरपाया और 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसके चलते उत्तर प्रदेश की टीम इस मैच में एकतरफा अंदाज में अपने नाम करने में कामयाब रही.

26 साल के गेंदबाज ने मचाया कहर

नागालैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की जीत के सबसे बड़े हीरो तेज गेंदबाज शिवम मावी रहे. शिवम मावी ने इस मैच में सबसे पहले बतौर बल्लेबाज अपना छाप छोड़ी. उन्होंने पहली पारी में 87 गेंदों का सामना करते हुए 116.09 के स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए. इसी के साथ शिवम मावी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार शतक जड़ने का कारनामा किया. उनकी इस यादगार पारी में 10 चौके और 5 छक्के भी शामिल रहे. जिसके चलते उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 535 रन बनाने में कामयाब रही.

उत्तर प्रदेश ने इस बड़े स्कोर तक पहुंचने के बाद अपनी पारी को घोषित करने का फैसला किया. इसके बाद शिवम मावी ने गेंदबाजी की कमान संभाली और नागालैंड को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. शिवम ने इस पारी में कुल 10 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 18 रन खर्च करके 5 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने ओपनर देगा निश्चल, सेडेजाली रुपेरो, हेम छेत्री, युगंधर सिंह और इमलीवती लेमटूर को अपना शिकार बनाया. जिसके चलते नागालैंड की टीम अपनी पहली पारी में 177 रन बनाकर ढेर हो गई.

दूसरी पारी में भी नागालैंड का बुरा हाल

फॉलो ऑन मिलने के बाद नागालैंड ने एक बार फिर बल्लेबाजी की, लेकिन इस बार भी नागालैंड के बल्लेबाज फ्लॉप रहे. उनकी दूसरी पारी भी सिर्फ 153 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते उत्तर प्रदेश ने ये मैच पारी और 265 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया. इस सीजन में उत्तर प्रदेश की ये पहली जीत है. उसने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच ड्रॉ रहे हैं और 1 बारिश में धुला है.