रांची में खेले गए रोमांचक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 349 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली का शानदार शतक (135 रन), रोहित शर्मा के 57 और कप्तान केएल राहुल के 60 रन शामिल थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 332 रनों पर ऑल आउट हो गई. मैच के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने न केवल दमदार पारी खेली बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए. यह उनके वनडे करियर का 52वां शतक था, जिसके साथ उन्होंने एक फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक (51 टेस्ट शतक) के सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए एक ओवर में दो विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ा. इस जीत से टीम इंडिया का मनोबल ऊंचा हुआ है, जबकि दक्षिण अफ्रीका पर सीरीज जीतने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने का दबाव बढ़ गया है. देखें वीडियो