Rajasthan Royals Head Coach: राहुल द्रविड़ की जगह 103 शतक जड़ने वाला दिग्गज बना राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच

Kumar Sangakkara: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 से पहले कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. पहले उन्होंने संजू सैमसन को ट्रेड के जरिए चेन्नई सुपरकिंग्स को सौंप दिया और अब इस टीम ने अपना हेड बदल लिया है. राजस्थान ने राहुल द्रविड़ की जगह कुमार संगकारा को हेड कोच बनाया है जो कि टीम के डायरेक्टर भी हैं. कुमार संगकारा आईपीएल 2024 में भी टीम के हेड कोच थे लेकिन राहुल द्रविड़ ने उनकी जगह ले ली थी. अब राहुल द्रविड़ ने एक सीजन के बाद ही खुद को टीम से अलग कर लिया जिसके बाद संगकारा के पास दोबारा ये जिम्मेदारी आ गई है.

संगकारा को है कोचिंग का लंबा अनुभव

कुमार संगकारा अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी तो रहे ही हैं साथ ही उन्हें कोचिंग का भी जबरदस्त अनुभव है. उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के अलावा दूसरी और टीमों के साथ भी काम किया है. राजस्थान रॉयल्स के साथ वो लंबे समय से जुड़े हुए हैं. संगकारा की सबसे बड़ी बात ये है कि वो नेचुरल टैलेंट को निखारने में माहिर हैं. कुमार संगकारा के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में 103 शतक जड़े हैं. इस खिलाड़ी ने 134 टेस्ट मैचों में 12400 रन बनाए हैं, जिसमें 38 शतक शामिल हैं. वनडे में उनके नाम 14234 रन हैं और उन्होंने 25 शतक भी लगाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट को मिलाकर उन्होंने 103 सेंचुरी लगाई हैं.

(खबर अपडेट हो रही है)