Rahul Chahar in England: डेब्यू मैच में ही गिराए 9 विकेट, भारतीय गेंदबाज ने इंग्लैंड की इस टीम के लिए बरपाया कहर

Rahul Chahar in County Championship: पिछले 4 सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय गेंदबाज ने इंग्लैंड में कमाल कर दिया. इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही 9 विकेट झटककर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. मुंबई इंडियंस को दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए किसी भी बल्लेबाज को खुलकर खेलने नहीं दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी खेल रहे हैं.

राहुल चाहर ने इंग्लैंड में किया कमाल

राजस्थान के स्पिनर राहुल चाहर ने इंग्लैंड में कमाल कर दिया. उन्होंने सरे की ओर से खेलते हुए काउंटी चैंपियनशिप में अपने डेब्यू मैच में ही हैंपशर के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से सरे की टीम काउंटी चैंपियनशिप के इस मुकाबले में जीत के करीब पहुंच गई है.

इस मुकाबले के चौथे दिन हैंपशर को जीत के लिए 33 रनों की जरूरत है, जबकि सरे को ये मुकाबला अपने नाम करने के लिए केवल एक विकेट चाहिए. IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले राहुल चाहर ने हैंपशर के खिलाफ पहली पारी में 20.4 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, लेकिन उन्होंने अपना असली रंग दूसरी पारी में दिखाया.

दूसरी पारी में की घातक गेंदबाजी

एक समय हार की कगार पर पहुंच चुकी सरे की टीम को राहुल चाहर ने शानदार वापसी कराई. हैंपशर के इस मुकाबले को जीतने के लिए 180 रनों की जरूरत थी, लेकिन राहुल चाहर ने हैंपशर की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए उसे हार के बहुत करीब पहुंचा दिया है. इस दौरान उन्होंने 20 ओवर में केवल 45 रन देकर 7 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

इसकी वजह से हैंपशर की टीम अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 148 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. उसे अभी भी इस मैच को जीतने के लिए 33 रनों की जरूरत है. हैंपशर की ओर से खेल रहे भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को राहुल चाहर ने दोनों पारियों में आउट किया. राहुल चाहर ने टीम इंडिया की ओर से साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.

View this post on Instagram

A post shared by Surrey County Cricket Club (@surreycricket)

राहुल चाहर का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन

राहुल चाहर ने भारतीय टीम की ओर से साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 6 T20I मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 26 साल के इस स्पिनर ने एक वनडे मैच भी खेला है. इसमें उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे.

राहुल ने अपना आखिरी T20I मैच साल 2021 में नामीबिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. IPL में राहुल चाहर ने 79 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 75 विकेट हासिल किए हैं. साल 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस ने IPL का खिताब जीता था. इसमें राहुल चाहर ने अहम भूमिका निभाई थी. इस दौरान उन्होंने 28 विकेट हासिल किए थे.