Rahmanullah Gurbaz Injury: फील्डर ने गर्दन पर मारी गेंद, जमीन पर तड़पने लगे रहमनुल्लाह गुरबाज, देखें Video

Rahmanullah Gurbaz: क्रिकेट के मैदान पर अकसर हादसे होते रहते हैं और 22 जनवरी की रात अफगानिस्तान के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज भी इसी के शिकार हो गए. गुरबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में चोटिल हो गए. गुरबाज की गर्दन पर गेंद पर लगी, जिसके बाद वो जमीन पर तड़पने लगे. गुरबाज की गर्दन पर गेंद 15वें ओवर में लगी. गुरबाज नॉन स्ट्राइक पर थे और जब वो क्रीज पर वापस आने की कोशिश कर रहे थे तो फील्डर का थ्रो सीधे उनकी गर्दन पर जा लगा.

दर्द से तड़पने लगे गुरबाज

गुरबाज की गर्दन पर जैसे ही गेंद लगी वो तड़पने लगे. गेंद लगते ही उनका हेलमेट जमीन पर जा गिरा. अंपायरों ने तुरंत अफगानिस्तान के फीजियो को मैदान पर बुलाया. खेल काफी देर तक रुका रहा. अच्छी बात ये रही कि गुरबाज को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी और वो खड़े हो गए. गुरबाज ने इसके बाद बल्लेबाजी जारी रखी और उनके बल्ले से 58 गेंदों में 71 रन निकले. गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान को 72 रनों तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद अफगानी मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया. मिडिल ऑर्डर में कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और अंत में अफगानिस्तान की टीम 152 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. अफगानिस्तान ने 136 रन ही बनाए.

अफगानिस्तान ने जीती टी20 सीरीज

अफगानिस्तान की टीम तीसरा टी20 मैच हार गई लेकिन उसने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी. पहले दो मैचों में अफगानिस्तान की टीम को जीत मिली थी. अफगानिस्तान की टीम की ओर से सीरीज में सबसे ज्यादा 156 रन दारविश रसूली ने बनाए. इब्राहिम जादरान के बल्ले से 137 रन निकले.