Quinton de Kock Century: विशाखापट्टनम में क्विंटन डिकॉक ने जड़ा शतक, एक साथ 3 दिग्गजों को पछाड़ा

साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने संन्यास से वापसी के बाद अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए एक शानदार शतक जमा दिया. विशाखापट्टनम में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में डिकॉक ने सिर्फ 80 गेंदों में शतक जमा दिया. पहले बैटिंग कर रही साउथ अफ्रीका ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया था लेकिन क्विंटन डिकॉक ने इसके बावजूद ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए वनडे क्रिकेट में अपना 23वां शतक जमा दिया. इसके साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली समेत 3 दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया.

डिकॉक ने दिया शतक से जवाब

करीब 2 साल तक वनडे क्रिकेट से रिटायर रहने वाले क्विंटन डिकॉक ने नवंबर में ही संन्यास से वापसी की थी और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 3 मैच में शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे. हालांकि, भारत के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया था और वो 8 रन ही बना सके थे. मगर जब सीरीज बराबरी पर थी और आखिरी मैच आया तो डिकॉक ने अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए विशाखापट्टनम में भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल दिया.

मैच की पांचवीं ही गेंद पर रायन रिकलटन का विकेट गिर गया था, जबकि शुरुआती 3-4 ओवर में साउथ अफ्रीकी टीम को ज्यादा रन भी नहीं मिले. मगर एक बार बाएं हाथ के बल्लेबाज डिकॉक ने बाउंड्री लगाने की शुरुआत की तो फिर उनको रोकना मुश्किल हो गया. इस धाकड़ बल्लेबाज ने सिर्फ 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद तो वो ज्यादा आक्रामक हो गए. अगले 50 रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 38 गेंदें खर्ची और 30वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर छक्का जमाकर अपना 23वां वनडे शतक पूरा किया.

1413 दिन बाद रिकॉर्ड शतक

इसके साथ ही डिकॉक ने 1413 दिन के लंबे अंतराल के बाद भारत के खिलाफ वनडे शतक जमाया. उनका पिछला शतक 23 जनवरी 2022 को आया था. भारत के खिलाफ डिकॉक का ये 7वां शतक है और इस तरह उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 6 शतक का रिकॉर्ड डिविलियर्स और डिकॉक के ही नाम था. मगर अब डिकॉक इसमें सबसे आगे निकल गए हैं. वहीं उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक के श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

इन दिग्गजों कतो पीछे छोड़ा

इतना ही नहीं, 23वें शतक के साथ ही वो सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी की लिस्ट में अब 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. विशाखापट्टनम में लगाई सेंचुरी के साथ ही डिकॉक ने सौरव गांगुली, डेविड वॉर्नर और तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. अभी तक डिकॉक के नाम इन तीनों की तरह 22 शतक थे. मगर अपनी सिर्फ 161वीं पारी में साउथ अफ्रीकी ओपनर ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया. हालांकि, वो शतक के बाद ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 89 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए.