पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर साईराज बहुतुले को नया स्पिन बॉलिंग कोच बनाया गया है. बहुतुले को हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया था.(फोटो-इंस्टाग्राम)
बहुतुले सुनील जोशी की जगह लेने वाले हैं जो 2023 से 2025 सीजन तक पंजाब के साथ रहे. बहुतुले की बात करें तो उन्हें कोचिंग का लंबा अनुभव है. 51 साल के इस खिलाड़ी ने पहले बंगाल, केरल, विदर्भ और गुजरात जैसी टीमों के साथ काम किया है.(फोटो-इंस्टाग्राम)
पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने बहुतुले का स्वागत करते हुए कहा, ‘हम सुनील जोशी को सालों से पंजाब किंग्स के लिए उनकी समर्पित सेवा और योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं. आगे बढ़ते हुए, हम अपने कोचिंग स्टाफ में साईराज बहुतुले का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. खेल की उनकी गहरी समझ, खासतौर पर घरेलू गेंदबाजों को तैयार करने और रणनीति बनाने का उनका अनुभव, हमारी टीम के लिए अनमोल होगा.'(फोटो-इंस्टाग्राम)
बहुतुले ने भी पंजाब का हाथ थामने के बाद खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘मैं आगामी आईपीएल सीज़न के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच के तौर पर पंजाब किंग्स में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. ये एक ऐसी टीम है जो अलग ब्रांड का क्रिकेट खेलती है. पंजाब के पास काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं जिनके साथ काम करने को मैं काफी उत्सुक हूं.'(फोटो-इंस्टाग्राम)
साईराज बहुतुले खुद भी एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट में 800 से ज्यादा विकेट लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 630 विकेट हैं और लिस्ट ए में उन्होंने 197 विकेट झटके.(फोटो-इंस्टाग्राम)