Priyansh Arya Century: प्रियांश आर्या का डेब्यू मैच में ही तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

Priyansh Arya: एक ओर जहां भारतीय फैंस अभिषेक शर्मा और वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग के दीवाने हो रखे हैं वहीं दूसरी ओर एक और भारतीय बल्लेबाज है जो बड़ी तेजी से फैंस की पसंद बनता जा रहा है. इस बल्लेबाज का नाम है प्रियांश आर्या जिन्होंने इंडिया-ए के लिए अपने डेब्यू मैच में ही शानदार सेंचुरी लगाई है. प्रियांश आर्या ने कानपुर में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जा रहे अनाधिकारिक वनडे मैच में महज 82 गेंदों में शतक लगाया. प्रियांश आर्या पहली बार इंडिया-ए टीम में चुने गए और पहले ही मैच में उन्होंने सेंचुरी लगाकर अपने टैलेंट को एक बार फिर साबित किया. हालांकि प्रियांश आर्या शतक लगाने के तुरंत बाद आउट हो गए. प्रियांश ने 84 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 11 चौके लगाए.

प्रियांश आर्या की तूफानी बैटिंग

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की टीम ने तेज शुरुआत की. प्रियांश ने विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़े. प्रभसिमरन ने 53 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े. प्रियांश की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अपने पहले 50 रनों के लिए 60 गेंद खेली लेकिन फिर अगली 22 गेंदों में उन्होंने 51 रन बनाते हुए अपना शतक पूरा किया. प्रियांश आर्या आईपीएल से सुर्खियों में आए थे. इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के लिए भी आईपीएल में शतक लगाया था और अब उन्होंने इंडिया-ए के लिए भी शतक जड़ दिया है.

युवराज के साथ की थी ट्रेनिंग

प्रियांश आर्या हाल ही में युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग करते नजर आए थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज से पहले युवराज सिंह के साथ समय बिताया और अब उसका नतीजा भी दिखाई दे रहा है. बता दें युवराज सिंह के शिष्य अभिषेक शर्मा भी हैं जो हाल ही में एशिया कप के बेस्ट प्लेयर चुने गए हैं और उन्होंने भारत को चैंपियन भी बनाया. अब देखना ये है कि प्रियांश आर्या कब टीम इंडिया में आते हैं.