Prithvi Shaw Century: पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में कमाल का शतक जमाया लेकिन उनके आउट होते ही मैच में बवाल हो गया. ये खिलाड़ी अपने पुराने साथियों से भिड़ गया, जानिए क्या है मामला?पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर वो कर दिखाया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं. रणजी ट्रॉफी से पहले महाराष्ट्र के लिए प्रैक्टिस मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने तूफानी शतक लगाया है. बड़ी बात ये है कि शॉ के बल्ले से ये शतक अपनी पुरानी रणजी टीम मुंबई के खिलाफ निकला है जिसे वो इसी साल छोड़कर गए हैं. एमसीए में खेले जा रहे इस मुकाबले में पृथ्वी ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. शॉ ने तूफानी बैटिंग करते हुए 219 गेंदों में 181 रन बनाए. हालांकि पृथ्वी शॉ के इस शतक के बाद मैच में जबरदस्त विवाद हो गया. ये खिलाड़ी मुंबई के खिलाड़ियों से भिड़ गया.
पृथ्वी शॉ की लड़ाई
पृथ्वी शॉ ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, वो 73.2 ओवर तक क्रीज पर रहे और इस दौरान उन्होंने 219 गेंदों में 181 रन कूट दिए. शॉ के इस शतक की मदद से महाराष्ट्र की टीम 430 रनों तक पहुंच चुकी थी लेकिन जैसे ही ये खिलाड़ी आउट हुआ बीच मैदान पर बड़ा बवाल हो गया. पृथ्वी शॉ को मुशीर खान ने आउट किया और इसके बाद मुंबई के खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ स्लेजिंग की. स्लेजिंग सुनते ही पृथ्वी शॉ ने आपा खो दिया और वो मुंबई के खिलाड़ियों पर चिल्लाते नजर आए. जब मामला बढ़ गया तो अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा.
Heated exchange between Prithvi Shaw and Mumbai players after his wicket! pic.twitter.com/l9vi1YgeYs
— INSANE (@1120_insane) October 7, 2025
पृथ्वी शॉ ने की 305 रनों की साझेदारी
पृथ्वी शॉ ने अपनी पारी में कमाल बैटिंग की. इस खिलाड़ी ने ऑलराउंडर अर्शीन कुलकर्णी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 305 रन जोड़े. बड़ी बात ये है कि पृथ्वी शॉ ने इस मैच में अपने अंदाज से जुदा बैटिंग की. उन्होंने 84 गेंदों में अर्धशतक लगाया और 144 गेंदों में वो शतक तक पहुंचे.शॉ ने अपनी बैटिंग से साफ कर दिया है कि इस रणजी सीजन वो महाराष्ट्र के लिए कमाल करने वाले हैं.