Prithvi Shaw Double Century: पृथ्वी शॉ ने सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका दोहरा शतक, 34 छक्के-चौके मारे, अर्जुन ने लिया विकेट

Prithvi Shaw: महाराष्ट्र की ओर से पहली बार रणजी ट्रॉफी खेल रहे पृथ्वी शॉ ने सीजन के दूसरे ही मैच में मानो तबाही मचा दी है. दाएं हाथ के इस ओपनर ने महज 141 गेंदों में दोहरा शतक सनसनी मचा दी. चंडीगढ़ के खिलाफ उसके ही घरेलू मैदान पर पृथ्वी शॉ ने 222 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से कुल 34 बाउंड्री निकली. शॉ ने 5 छक्के और 29 चौके मारे. शॉ का स्ट्राइक रेट 142 से ज्यादा का रहा जो कि टी20 क्रिकेट के लिहाज से भी काफी ज्यादा है. शॉ का ये महाराष्ट्र के लिए पहला फर्स्ट क्लास शतक है. इससे पहले ये खिलाड़ी मुंबई के लिए खेलता था लेकिन टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र का हाथ थाम लिया. अब शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से किए गए भरोसे को शतक से सलाम किया है.

चंडीगढ़ के खिलाफ बरसे पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में फेल रहे थे और दूसरे मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ भी पहली पारी में वो महज 8 रन बना सके. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल ही कर दिखाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चंडीगढ़ के हर गेंदबाज की जमकर धुाई की. निशुंक बिरला के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों में 57 रन कूटे. जगजीत संधू के खिलाफ उन्होंने 20 गेंदों में 44 रन ठोके. सैनी, राजअंगद बावा, विशु, सभी गेंदबाज पृथ्वी के सामने बिखरते नजर आए. एक समय जब ऐसा लग रहा था कि शॉ जल्द ही 300 रन भी ठोक देंगे लेकिन अर्जुन आजाद की गेंद पर उन्होंने विकेट गंवा दिया.