Pratika Rawal Ruled Out: प्रतिका रावल महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर, अब इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Pratika Rawal: भारतीय महिला टीम की ओपनर प्रतिका रावल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर हो गई हैं. दाएं हाथ की इस बल्लेबाज को बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग के दौरा चोट लगी थी. फील्डिंग के दौरान उनका दांया पांव मुड़ गया था जिसके बाद वो बांग्लादेश के खिलाफ भी बैटिंग के लिए नहीं उतरीं और अब वो 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में भी नहीं खेल पाएंगी. प्रतिका रावल का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बुरी खबर है क्योंकि ये खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में थी.

प्रतिका रावल ने किया है दमदार प्रदर्शन

महिला वर्ल्ड कप 2025 की बात करें तो प्रतिका रावल ने 6 पारियों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए हैं. वो स्मृति मंधाना के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. प्रतिका ने मंधाना के साथ मिलकर टीम इंडिया को कई मुकाबलों में बेहतरीन शुरुआत दिलाई, जिसके दम पर टीम सेमीफाइनल तक पहुंची. लेकिन अब पैर की चोट ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले नॉक आउट मैच से ही बाहर कर दिया है.

प्रतिका रावल की जगह कौन करेगा ओपनिंग?

अब सवाल ये है कि प्रतिका रावल अगर सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगी तो फिर ओपन कौन करेगा? मुमकिन है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अमनजोत कौर को ओपनिंग कराए, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ प्रतिका की गैरमौजूदगी में ओपनिंग की. उन्होंने मंधाना के साथ मिलकर 52 गेंदों में 57 रन जोड़ लिए थे और अमनजोत ने दिखाया था कि वो नई गेंद से अच्छी पारी खेलने की काबिलियत रखती हैं. हालांकि उनके अलावा हरलीन देओल भी हैं जो ओपनिंग कर सकती है. अब देखना ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया मैनेजमेंट क्या फैसला लेता है.