Pratika Rawal Medal: जय शाह ने प्रतिका रावल को दिया कभी ना भूल पाने वाला तोहफा

महिला वर्ल्ड कप में कमाल बल्लेबाजी करने वालीं ओपनर प्रतिका रावल को आखिरकार वर्ल्ड कप विनिंग मेडल मिल ही गया. प्रतिका रावल जब गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचीं तो उनके गले में मेडल लटका हुआ था. बता दें वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेलने की वजह से प्रतिका को मेडल नहीं मिला था. ये खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में चोटिल हो गई थीं नतीजा उन्हें स्क्वाड से बाहर होना पड़ा. आईसीसी का नियम है कि स्क्वाड से बाहर होने वाले खिलाड़ी को विनिंग मेडल नहीं मिलता है लेकिन आईसीसी के चीफ जय शाह ने प्रतिका को उनका अधिकार दिलाया है. प्रतिका रावल ने एक निजी चैनल से बातचीत में इस बात को कंफर्म किया कि जय शाह की वजह से ही उन्हें वर्ल्ड कप विनिंग मेडल हासिल हुआ है.

जय शाह ने प्रतिका को दिलाया उनका हक

प्रतिका रावल ने CNN न्यूज 18 को बताया कि जय शाह का टीम मैनेजर को मैसेज आया था कि वो प्रतिका को मेडल दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रतिका ने कहा, ‘जय शाह ने हमारे मैनेजर को मैसेज किया कि मैं प्रतिका के लिए मेडल लाने का इंतजाम कर रहा हूं, और अब आखिरकार मेरे पास मेडल है. पहली बार जब मैंने वर्ल्ड कप मेडल को खोला तो मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं ज्यादा रोने वाली इंसान नहीं हूं, लेकिन उसे देखकर मैं भावुक हो गई.’

प्रतिका रावल का वर्ल्ड कप 2025 में प्रदर्शन

प्रतिका रावल ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मंधाना के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए. दाएं हाथ की इस ओपनर के बल्ले से 6 पारियों में 308 रन निकले. उनका औसत 51.33 का रहा. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट जरूर सवालों के घेरे में रहा लेकिन इस खिलाड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. गजब की बात ये है कि प्रतिका रावल की चोट के बाद जब शेफाली वर्मा को चुना गया तो उन्होंने भी अपने करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 गेंदों में 87 रन ठोकने के अलावा 2 विकेट भी हासिल किए और वो प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.