Prasidh Krishna: इतनी पिटाई के बावजूद क्यों प्रसिद्ध कृष्णा को मिल रहे हैं मौके पर मौके? ये हैं वजहें

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी खराब गेंदबाजी की वजह से सुर्खियों में हैं. रांची के बाद रायपुर वनडे में भी उनकी धुनाई हो गई और नतीजा टीम इंडिया ने दूसरा मैच गंवा दिया. सवाल ये है कि आखिर इतनी पिटाई के बावजूद प्रसिद्ध कृष्णा क्यों टीम इंडिया की आंखों के तारे बने हुए हैं? आखिर क्यों टेस्ट, टी20 और वनडे में बेहद ही खराब इकॉनमी रेट होने के बाद भी उन्हें मौके पर मौके दिए जा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की कुछ खास वजहें.

प्रसिद्ध कृष्णा हैं वर्ल्ड कप की इनवेस्टमेंट

प्रसिद्ध कृष्णा को वर्ल्ड कप 2027 की इनवेस्टमेंट के तौर पर देखा जाता है. दरअसल अगला वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा जहां की पिच उछाल भरी होती हैं. प्रसिद्ध कृष्णा हिट द डैक बॉलर हैं, मतलब वो पिच पर गेंद को पटकते हैं और इसी तरह के गेंदबाज साउथ अफ्रीकी सरजमीं के लिए चाहिए. मुमकिन है कि टीम इंडिया उन्हें अभी से ज्यादा से ज्यादा मौके देकर आगे के लिए तैयार कर रही हो.

कृष्णा के पास है दूसरे गेंदबाजों से अलग ताकत

प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज भारत के पास ज्यादा नहीं हैं. भारत में आमतौर पर स्विंग और सीम गेंदबाज मिलते हैं लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा अपनी अच्छी हाइट से पेस और अतिरिक्त उछाल जेनरेट करते हैं. इससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में दिक्कत होती है और विकेट लेने के चांस बढ़ते हैं. हालांकि भारतीय पिचों पर इस तरह की गेंदबाजी कुछ खास असर नहीं छोड़ पाती लेकिन साउथ अफ्रीका में ये कमाल कर सकती है.

विराट कोहली हैं कृष्णा के मुरीद

विराट कोहली भी प्रसिद्ध कृ्ष्णा के मुरीद हैं. जब वो कप्तान थे तो उन्होंने कृष्णा को टीम इंडिया का भविष्य बताया था. हालांकि चोटों के चलते इस तेज गेंदबाज का करियर थोड़ा डगमगाया है. फिलहाल कृष्णा की फॉर्म खराब है, अब देखना ये है कि आलोचकों को ये गेंदबाज कैसे जवाब देता है.