PM Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी को जन्मदिन के मौके पर लियोनेल मेसी ने दिया खास गिफ्ट, जडेजा ने भी बताई खास बात

PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर दुनिया भर से उनको बधाई मिल रही है. इस दौरान अर्जेंटीना से उनके लिए खास गिफ्ट आया है. ये गिफ्ट स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी 13 दिसंबर को भारत आने वाले हैं. इसी सिलसिले में खेल उद्यमी और मेसी के दौरे के प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान मेसी ने पीएम मोदी के लिए ये खास गिफ्ट सतद्रु दत्ता के हाथों भिजवाया है. इस दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट कर पीएम मोदी से अपनी पहली मुलाकात की यादें साझा की हैं.

मेसी ने क्या गिफ्ट दिया?

शतद्रु दत्ता ने आईएएनएस से बताया कि दुनिया से स्टार फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर एक साइन की हुई जर्सी भेजी है. उन्होंने बताया कि जब मेसी भारत आएंगे, तो हम प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे.

मेसी 13 दिसंबर को कोलकाता आएंगे. 14 दिसंबर को वो मुंबई जाएंगे और अगले दिन 15 दिसंबर को दिल्ली के एक इवेंट में शामिल होंगे. दत्ता ने कहा कि मेसी के भारत आने से यहां पर फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा. इस दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पीएम मोदी से अपनी मुलाकात के बारे में बताया.

रवींद्र जडेजा ने क्या कहा?

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया एक्स पर नरेंद्र मोदी से अपनी पहली मुलाकात के बारे में एक पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा कि मैं मोदी जी से पहली बार साल 2010 में मिला था, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. अहमदाबाद में हमारा साउथ अफ्रीका के साथ मैच था. मैच शुरू होने से ठीक पहले दोनों टीमें परिचय के लिए मैदान पर कतार में खड़ी थीं.

जडेजा ने बताया कि नरेंद्र मोदी आए और सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. ये पहली बार था जब मैं उनसे मिला. उस समय हमारे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेरा उनसे परिचय कराया. मोदी जी मुस्कुराए और धोनी से कहा, “ये तो अपना लड़का है, ध्यान रखना इसका”.

इस ऑलराउंडर ने आगे कहा कि ये जानकर बहुत अच्छा लगा कि इतने बड़े नेता ने मेरे बारे में ऐसा कुछ कहा, खासकर मेरी टीम के सामने, ये बात सुनकर मुझे बहुत गर्व और खुशी हुई. ये एक ऐसा पल था, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाया. जडेजा ने बताया कि अगली बार मैं उनसे साल 2019 में दिल्ली में मिला. उन्होंने हमसे 20-25 मिनट तक बात की.