आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचा था और पहली बार खिताब अपने नाम किया था. टीम मंगलवार को ही दिल्ली पहुंची गई की और आज PM मोदी से मिलने पहुंची. इस दौरान BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी टीम के साथ मौजूद रहे. (PHOTO CREDIT- PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात के दौरान टीम इंडिया का खिलाड़ियों से खास बातचीत भी की और फिर फोटोशूट भी करवाया. इस दौरान भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास गिफ्ट भी दिया. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. (PHOTO CREDIT- PTI)
दरअसल, भारतीय महिला टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीम इंडिया की एक साइन जर्सी गिफ्ट की. इस जर्सी का नंबर 1 है और ‘नमो’ नाम भी लिखा हुआ है. इतना ही नहीं, जर्सी पर महिला वर्ल्ड कप 2025 का हिस्सा रही हर एक भारतीय खिलाड़ी का साइन भी है. (PHOTO CREDIT- PTI)
पीएम मोदी ने टीम को जीत के लिए बधाई दी. इस दौरान उन्होंने लगातार तीन हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी उल्लेखनीय वापसी की सराहना की. बता दें, टूर्नामेंट के बीच में टीम पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन उसके बाद टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. फिर ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. (PHOTO CREDIT- PTI)
भारत महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाला दुनिया का सिर्फ चौथा देश है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की चैंपियन बने हैं. ऐसे में ये जीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए काफी ऐतिहासिक भी है, जिसके लिए उन्हें 52 साल का इंतजार भी करना पड़ा. (PHOTO CREDIT- PTI)



