प्रो कबड्डी लीग 2025 का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. दबंग दिल्ली ने पुनेरी पल्टन को कड़े मुकाबले में 31-28 से मात देकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के साथ दिल्ली पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बाद दो या इससे ज्यादा खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई. दूसरी ओर कोच जोगिंदर नरवाल ने भी इतिहास रचा, क्योंकि वे मनप्रीत सिंह के बाद दूसरे ऐसे शख्स बने जिन्होंने खिलाड़ी और कोच दोनों भूमिकाओं में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
दबंग दिल्ली ने रोमांचक अंदाज में मारी बाजी
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. दिल्ली की ओर से नीरज नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 अंक जुटाए, जबकि अजिंक्य पवार ने 6 अंकों का योगदान दिया. स्टार रेडर आशू भले ही सिर्फ 2 अंक ही ले पाए, लेकिन दिल्ली की डिफेंस लाइन ने कमाल दिखाया और कुल 10 अंक बटोरे. फजल अत्राचली पूरे मैच में संघर्ष करते नजर आए, लेकिन आखिरी पलों में उन्होंने पुनेरी के आदित्य शिंदे (10 अंक) को आउट कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
ऐसा रहा ये मुकाबला
पहले हाफ में दिल्ली ने आक्रामक शुरुआत की. आशू शुरुआती रेड में ही आउट हो गए और पहले 10 मिनट तक खाता नहीं खोल सके. फिर भी नीरज की बदौलत दिल्ली ने पुनेरी को ऑलआउट कर बढ़त बना ली. पहले क्वार्टर के अंत तक दिल्ली 8-6 से आगे थी और पुनेरी पर सुपर टैकल का दबाव था. हालांकि, ब्रेक के बाद पुनेरी ने जोरदार जवाब दिया. देखते ही देखते हाफटाइम तक स्कोर 20-14 हो गया.
दूसरे हाफ में पुनेरी ने दबाव बढ़ाया. आशू तीसरी बार आउट हुए और पुनेरी ने दिल्ली पर सुपर टैकल थोप दिया. 30 मिनट तक स्कोर 24-18 था. ब्रेक बाद दिल्ली पर फिर सुपर टैकल आया, लेकिन आशू ने बोनस से खाता खोला. पंकज की डू ओर डाई रेड पर आउट होने से दिल्ली ने 8 अंकों की लीड ले ली. आदित्य ने रनिंग हैंड टच से दिल्ली को दो खिलाड़ियों तक ला खड़ा किया और ऑलआउट कर स्कोर 25-28 कर दिया. आखिरी मिनटों में रोमांच चरम पर पहुंच गया. नीरज ने बोनस से लीड तीन की की, लेकिन आदित्य के मल्टी-पॉइंट से स्कोर 28-29 हो गया. आखिर पल में फजल ने आदित्य को आउट कर दिल्ली को राहत दी. आशू की आखिरी रेड पर एक अंक ने दिल्ली को 31-28 की जीत दिलाई.
जीता इतने करोड़ का इनाम
प्रो कबड्डी लीग 2025 का चैंपियन बनने पर दबंग दिल्ली को 3 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली. वहीं, फाइनल में हारने के बावजूद पुनेर पल्टन को 1.8 करोड़ दिए गए. वहीं, टूर्नामेंट का एमवीपी प्लेयर दिल्ली के फजल अतराचली को चुना गया. रेडर ऑफ द सीजन अयान लोहकाब और डिफेंडर ऑफ द सीजन नवदीप रहे.