प्रो कबड्डी लीग 2025 के 101वें मुकाबले में यू मुंबा ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर्स को एक रोमांचक और कड़े मुकाबले में 37-36 से हराकर टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली. अजीत चव्हाण (15 अंक) और परवेश भैंसवाल (7 अंक) के शानदार प्रदर्शन ने यू मुंबा 17 मैचों में 10वीं जीत दिलाई, जबकि कप्तान सुनील कुमार ने भी अहम योगदान दिया. दूसरी ओर, जयपुर के लिए नितिन धनखड़ (13 अंक), परविंदर (5 अंक) और हिमांशू खत्री (5 अंक) ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन टीम को 17 मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा.
रोमांचक अंदाज में जीती यू मुंबा
मैच की शुरुआत में दोनों टीमें बराबरी पर थीं. जयपुर के नितिन ने लगातार तीन बार यू मुंबा के कप्तान सुनील को आउट कर अपनी टीम को बढ़त दिलाने की कोशिश की, लेकिन यू मुंबा ने तीन मिनट बाद 4-3 की लीड हासिल कर ली. नितिन ने फिर मल्टी-पॉइंट रेड के साथ जयपुर को 8-6 की बढ़त दिलाई. पहला क्वार्टर जयपुर ने 9-8 से अपने नाम किया. दूसरे क्वार्टर में मुम्बा ने जोरदार वापसी की. मुंबा ने जल्द ही जयपुर को ऑलआउट की कगार पर ला खड़ा किया और फिर 19-12 की लीड के साथ हाफटाइम तक 10 अंकों की बढ़त बना ली.
हाफटाइम के बाद परवेश ने हाई-5 पूरा कर मुंबा की डिफेंस को और मजबूत किया. अजीत ने सुपर-10 के साथ शानदार रेडिंग का प्रदर्शन किया, जिसने जयपुर के डिफेंस को तोड़ दिया. हालांकि, जयपुर ने परविंदर की सुपर रेड के साथ वापसी की कोशिश की और मुंबा को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर स्कोर 29-22 से 29-26 कर दिया. आखिरी पलों में जयपुर ने फासला एक अंक तक कम किया, लेकिन मुंबा ने संयम बरतते हुए चार अंकों की बढ़त बनाई. नितिन ने आखिरी मिनटों में गलती कराई, लेकिन मुंबा के डिफेंस ने परविंदर को टैकल कर जीत सुनिश्चित कर ली.
हरियाणा स्टीलर्स की दमदार जीत
दिन के दूसरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 50-32 के विशाल अंतर से हराकर न केवल अपनी प्लेऑफ की सीट पक्की की, बल्कि जयपुर पिंक पैंथर्स को भी टॉप-8 में जगह दिला दी, इस जीत के साथ ही पीकेएल के इस सीजन में आठ में से सात प्लेऑफ स्थान तय हो चुके हैं, जिसमें पुनेरी पल्टन और दबंग दिल्ली टॉप-2 में बने हुए हैं. आखिरी स्थान के लिए चार टीमें अभी भी जंग में हैं.
हरियाणा की इस शानदार जीत में उनके स्टार रेडर्स शिवम पटारे (17 अंक) और विनय (14 अंक) का योगदान अहम रहा, जबकि डिफेंडर नीरज ने चार टैकल पॉइंट्स के साथ मजबूत समर्थन दिया. दूसरी ओर, गुजरात के लिए हिमांशु सिंह ने 15 अंकों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को सीजन की 11वीं हार से नहीं बचा सके. हरियाणा ने 17 मैचों में अपनी नौवीं जीत दर्ज की.