PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग में एक और टाईब्रेकर, पटना पाइरेट्स के बाद यू मुंबा-हरियाणा ने भी जीते मैच

16 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 88वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ रोमांचक टाईब्रेकर में 6-5 से जीत हासिल की. 40 मिनट के खेले के बाद दोनों टीमों का स्कोर 32-32 से बराबर रहा, लेकिन सुपर टाईब्रेकर में पटना ने अपनी रणनीति और दमदार प्रदर्शन से बाजी मार ली. यह जीत पटना की 14 मैचों में चौथी जीत है, जबकि बुल्स को 15 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा.

पटना पाइरेट्स की रोमांचक जीत

मैच की शुरुआत में पटना ने अपनी मजबूत शुरुआत से फैंस का ध्यान खींचा. पहले पांच मिनट में अयान और डिफेंडर्स की मेहनत से पटना ने 5-4 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, बेंगलुरु के आकाश ने स्कोर बराबर किया और फिर अयान को लपककर बुल्स ने बढ़त ले ली. बुल्स ने 8-7 की बढ़त के साथ पहला ब्रेक लिया. लेकिन पटना ने वापसी करते हुए एक समय चार अंक की बढ़त बना ली और फिर हाफटाइम तक पटना को 16-13 से आगे रखा. हाफटाइम के बाद भी मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसके चलते मैच 32-32 से बराबर हो गया. इसके बाद सुपर टाईब्रेकर में पटना ने 6-5 से जीत दर्ज की और मैच अपने नाम कर लिया.

यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को हराया

दिन के दूसरे मुकाबले में यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को 33-26 से मात दी. यह जीत मुंबा के लिए 15 मैचों में आठवीं सफलता लेकर आई, जबकि टाइटंस को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी 15 मैचों में सातवीं हार दर्ज हुई. मुंबा के दमदार प्रदर्शन ने न केवल उनकी ताकत को उजागर किया, बल्कि दबंग दिल्ली केसी के लिए टॉप-2 की सीट भी पक्की कर दी.

हरियाणा स्टीलर्स की शानदार जीत

दिन के तीसरे और आखिरी मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को 53-26 से करारी शिकस्त दी. यह जीत हरियाणा के लिए लगातार दूसरी सफलता लेकर आई, जिसने उनकी टॉप-4 में जगह बनाने की उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया. लगातार पांच हार के बाद वापसी करने वाली हरियाणा ने इस मैच में तूफानी खेल दिखाया. 15 मैचों में यह उनकी आठवीं जीत है, जबकि यूपी को 16 मैचों में 10वीं हार का सामना करना पड़ा.