प्रो कबड्डी लीग 2025 के 67वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-26 से मात देकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा. यह दिल्ली की इस सीजन की 10वीं और लगातार चौथी जीत रही, जिसने पॉइंट्स टेबल में उनकी स्थिति को और मजबूत कर दिया. दूसरी ओर, जयपुर को 12 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा, और उनका रेडिंग डिपार्टमेंट की नाकामी इस हार का बड़ी कारण रही.
दबंग दिल्ली का दमदार प्रदर्शन
दिल्ली के लिए डिफेंस में संदीप ने सात टैकल पॉइंट्स के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जबकि आशू ने आठ और नीरज नरवाल ने चार अंक हासिल किए. फजल ने भी तीन महत्वपूर्ण शिकार किए. आशू की सुपर रेड ने दिल्ली को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन जयपुर के डिफेंडर दीपांशु ने उन्हें तुरंत लपक लिया. इसके बावजूद, दिल्ली ने डिफेंस में फजल और नीरज की चपलता से बार-बार वापसी की. जयपुर के लिए रेजा मीरबघेरी और दीपांशु ने हाई-5 (पांच टैकल पॉइंट्स) हासिल किए, लेकिन उनका रेडिंग डिपार्टमेंट कमजोर पड़ गई, जिसका दिल्ली ने पूरा फायदा उठाया.
पटना पाइरेट्स ने भी मारी बाजी
दिन के दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 36-28 से हराकर अपनी राहत भरी जीत दर्ज की. यह पटना की 10 मैचों में तीसरी सफलता रही, जिसने टीम के मनोबल को ऊंचा किया. वहीं, यूपी योद्धा को 12 मुकाबलों में आठवीं हार का मुंह देखना पड़ा, उन्होंने अपनी निराशाजनक फॉर्म को जारी रखा. पटना की जीत के हीरो रेडर अयान को जाता है, जिन्होंने 15 अंकों के साथ मैच का दबदबा कायम रखा. डिफेंस में दीपक ने चार और नवदीप ने पांच टैकल पॉइंट्स के साथ उनका शानदार साथ दिया. यूपी की ओर से गगन गौड़ा ने सुपर-10 (10 अंक) लगाकर संघर्ष किया, जबकि गुमान ने चार अंक जोड़े. हालांकि, यूपी की रणनीति पटना के आक्रामक खेल के आगे टिक न सकी.
दीपक ने भवानी को डैश टैकल से रोका, जिससे स्कोर 10-12 हो गया. अयान ने एक अंक लेकर सुपर टैकल टाला, लेकिन शिवम ने यूपी को फिर से उस स्थिति में ला दिया. अयान का मल्टी-पॉइंट रेड ने फिर बराबरी कराई. भवानी ने चार अंकों की रेड से यूपी को आगे किया, लेकिन पटना ने तुरंत भवानी को लपककर बढ़त ले ली. अयान ने सुपर-10 पूरा करते हुए यूपी को सुपर टैकल की दहलीज पर ला खड़ा किया. हाफटाइम तक मुकाबला कांटे का था. लेकिन ब्रेक के बाद पटना ने आलआउट हासिल कर 21-16 की मजबूत बढ़त बना ली. 30 मिनट तक पटना 26-21 से आगे था, हालांकि यूपी ने सुपर टैकल की कोशिश की. लेकिन अंत में जीत का अंतर 8 अंक का हो गया.