प्रो कबड्डी लीग 2025 में चेन्नई के एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. डेब्यू मैच में उतरे युवा रेडर अंकित दहिया के शानदार प्रदर्शन और डिफेंस में हाई फाइव की बदौलत गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धाज को 33-27 से मात दी. यह जीत गुजरात के लिए इस सीजन की दूसरी और लगातार पांच हार के बाद पहली जीत साबित हुई, जबकि यूपी को नौ मैचों में पांचवीं शिकस्त झेलनी पड़ी.
अंकित दहिया का यादगार डेब्यू
अंकित दहिया ने अपने पहले ही पीकेएल मैच में कमाल कर दिखाया. उन्होंने आठ कीमती अंक जुटाए और डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई फाइव पूरा किया. उनके साथ राकेश ने छह और शादलू ने आठ अंक लेकर टीम को मजबूती दी. यूपी की ओर से भवानी राजपूत (आठ अंक) और गगन गौड़ा (छह अंक) ने संघर्ष किया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच की शुरुआत बराबरी के साथ हुई, जहां पहले पांच मिनट में दोनों टीमें 5-5 पर थीं. लेकिन आठवें मिनट में राकेश ने डू ऑर डाई रेड में सुपर रेड लगाकर गुजरात को 8-5 की बढ़त दिलाई इसके बाद शादलू ने भी सुपर रेड के जरिए यूपी को ऑलआउट कर दिया, जिससे पहले 10 मिनट में गुजरात 12-7 से आगे हो गई.
पहले हाफ में शादलू ने शानदार लय दिखाई और पांच अंक लेकर गुजरात को 21-16 की बढ़त दिलाई. दूसरे हाफ में यूपी ने गुमान सिंह को मैदान पर उतारा, लेकिन वे अपनी छाप नहीं छोड़ सके. गुजरात ने 25वें मिनट तक 23-19 और 30वें मिनट तक 27-23 की बढ़त बनाए रखी. शादलू के आउट होने के बावजूद अंकित दहिया ने डिफेंस में हाई फाइव पूरा कर टीम को संभाला. 35वें मिनट तक गुजरात 29-24 से आगे था, और आखिरी मिनटों में अपनी लीड को बरकरार रखते हुए 33-27 से जीत हासिल की.
दबंग दिल्ली की रोमांचक जीत
सीजन का 54वां मुकाबला भी रोमांच से भरपूर रहा. आखिरी पलों में दिल थाम देने वाली जंग में दबंग दिल्ली ने डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को महज एक अंक के अंतर से 38-37 से मात दी. 11 अंकों की भारी पिछड़न के बावजूद हरियाणा ने जबरदस्त कमबैक किया, लेकिन आखिरी रेड में जीत उनके हाथ से फिसल गई. इस जीत के साथ दबंग दिल्ली ने नौ मैचों में आठवीं सफलता हासिल की और 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. वहीं, हरियाणा स्टीलर्स को नौ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. 12 अंकों के साथ वे तीसरे स्थान पर टिके हुए हैं, लेकिन लगातार चार जीत के बाद यह शिकस्त उनके लिए बड़ा झटका साबित हुई.
दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने एक बार फिर कमाल दिखाया और 15 अंक लुटाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. उनके अलावा नीरज नरवाल ने छह अंक जोड़े. हरियाणा के लिए विनय ने 18 अंकों का धमाल मचाया, जबकि कप्तान जयदीप ने सात अंक हासिल कर हाई फाइव पूरा किया.