PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स की पटना पायरेट्स पर धमाकेदार जीत, तमिल थलाइवाज ने जयपुर का विजय रथ रोका

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 51वें मैच में सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. बंगाल वॉरियर्स ने कप्तान देवांक के शानदार प्रदर्शन के दम पर पटना पायरेट्स को 48-42 से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की. देवांक ने इस मैच में 22 अंक बटोरे, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने न सिर्फ मुकाबला पलटा, बल्कि टूर्नामेंट में अपनी स्थिति भी मजबूत की.

बंगाल वॉरियर्स की दमदार जीत

मैच की शुरुआत पटना पायरेट्स के लिए शानदार रही. अयान ने सातवें मिनट में मल्टी प्वाइंट रेड के साथ बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट कर स्कोर 13-8 कर दिया, और पहले 10 मिनट में पटना 16-11 से आगे हो गया. लेकिन कप्तान देवांक ने हार नहीं मानी. डू ऑर डाई रेड में तीन अंक लेकर उन्होंने अपनी टीम को वापसी का मौका दिया और लगातार आठवां सुपर-10 पूरा किया. अगली रेड में मनिंदर सिंह को टैकल कर पटना को ऑलआउट करते हुए बंगाल ने स्कोर 19-19 से बराबर कर दिया. पहले हाफ के अंतिम पलों में देवांक ने एक और सुपर रेड जड़ते हुए तीन अंक हासिल किए, जिससे बंगाल 26-25 से आगे रहा. पहले 20 मिनट में उनके 15 अंक टीम के लिए मील का पत्थर साबित हुए. हिमांशु नरवाल और आशीष ने भी पांच-पांच अंक जोड़कर देवांक का साथ दिया.

दूसरे हाफ में पटना ने वापसी की कोशिश की. अयान ने चौथा सुपर-10 पूरा किया और अपनी सुपर रेड से स्कोर 27-27 तक पहुंचाया. 35वें मिनट तक दोनों टीमें बराबरी पर थीं. मनिंदर सिंह ने सुपर रेड के साथ अपने करियर का 80वां सुपर-10 हासिल किया, और 36वें मिनट में देवांक को सुपर टैकल कर पटना ने स्कोर 39-39 से बराबर कर दिया. लेकिन आखिरी मिनटों में मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया, जहां बंगाल का डिफेंस और पटना का अटैक आमने-सामने थे. मैच के 39वें मिनट में हिमांशु नरवाल ने सुपर रेड लगाकर पटना को फिर से ऑलआउट किया, जिससे बंगाल 44-41 से आगे हो गया. इसके बाद बंगाल ने चार और अंक जोड़ते हुए 48-42 से जीत हासिल की.

तमिल थलाइवाज ने जयपुर का विजय रथ रोका

दिन के दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-28 से करारी शिकस्त देकर अपनी लय वापस पाई. लगातार तीन हारों के बाद यह जीत टीम के लिए राहत की सांस लेकर आई, जहां स्टार रेडर अर्जुन देशवाल के 13 अंकों ने अहम भूमिका निभाई. इस जीत से थलाइवाज की नौ मैचों में चौथी सफलता मिली और वे 8 अंक लेकर आठवें स्थान पर पहुंच गए. वहीं, जयपुर को नौ मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद वे 10 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर खिसक गए.