PKL 2025: अंकित राणा ने दबंग दिल्ली के खिलाफ दिखाया दम, पटना को दिलाई शानदार जीत

Pro Kabaddi League 2025: जयपुर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2025 में पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में अंकित राणा ने 12 रेड पॉइंट्स के साथ शानदार वापसी करते हुए सीजन-8 की चैंपियन टीम के जीत के सिलसिले को तोड़ दिया. इसके साथ ही पटना ने दिल्ली को बेहद करीबी मुकाबले में 33-30 से हरा दिया. इसके अलावा दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को मामूली अंतर से मात दी.

पटना ने ऐसे दर्ज की जीत

दबंग दिल्ली केसी ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की. नीरज नरवाल और अजिंक्य पवार ने टीम को बढ़त दिलाई. नीरज के चतुराई भरे रेड और पवार की करो या मरो वाली सफलता ने दबंग दिल्ली को शुरुआती बढ़त दिला दी. फजल अत्राचली और सौरभ नांदल की रक्षात्मक क्षमता के दम पर दिल्ली ने पटना के रेडर्स पर शिकंजा कस दिया. हालांकि पटना ने समय-समय पर दिल्ली पर दबाव बनाए रखा.

अयान और सुधाकर ने रेड पॉइंट्स के जरिए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. दूसरे क्वार्टर में दबंग दिल्ली केसी ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली. नीरज नरवाल ने अपनी गति बनाए रखी. रेडर ने हाफटाइम तक छह अंक हासिल कर लिए और पटना के डिफेंस को लगातार परेशान किया.

अंकित ने ऐसे बदला गया खेल

पटना ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अंतिम क्वार्टर के लिए बचाकर रखा और शानदार वापसी करते हुए दबंग दिल्ली से जीत छीन ली. अंकित राणा और डिफेंस में कप्तान अंकित जगलान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को पलट दिया. अंकित राणा ने मैच का निर्णायक ‘ऑल आउट’ सहित रेड पॉइंट्स की झड़ी लगा दी, जबकि जगलान के निर्णायक टैकल ने दबंग दिल्ली की लय तोड़ दी. इससे पटना 33-30 से रोमांचक जीत हासिल की और दबंग दिल्ली की जीत का सिलसिला तोड़ दिया.

हरियाणा स्टीलर्स ने दर्ज की जीत

दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 38-36 से हरा दिया. इस जीत का एक अलग महत्व है, क्योंकि हरियाणा के स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह 100 जीत दर्ज करने वाले पहले प्रो कबड्डी लीग कोच बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है.