Piyush Chawla: पीयूष चावला का नाइट राइडर्स से करार, IPL के बाद इस T20 लीग में खेलने वाले होंगे तीसरे भारतीय

ILT20 Auction: भारत के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला फिर से नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखेंगे. लेकिन, इस बार वो लीग IPL नहीं बल्कि ILT20 होगी. पीयूष चावला इंटरनेशनल T20 लीग के अगले सीजन में अबू धाबी नाइट राइडर्स से खेलते दिखेंगे. इसके लिए दोनों के बीच करार हो चुका है. इस करार के पीछे पीयूष चावला की नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के साथ IPL वाली बॉन्डिंग ने बड़ा रोल प्ले किया है. पीयूष IPL में कोलकाता नाइड राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं और उसके दो बार चैंपियन बनने के गवाह भी बन चुके हैं.

नए करार में इसने निभाया बड़ा रोल

पीयूष चावला के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2012 और IPL 2014 का खिताब अपने नाम किया था. और, अब अबू धाबी नाइट राइडर्स की भी नजर पीयूष चावला के साथ मिलकर वैसी ही कामयाबी की स्क्रिप्ट लिखने की होगी. अबू धाबी नाइट राइडर्स ने अब तक एक बार भी ILT20 लीग का खिताब नहीं जीता है.

ILT20 में खेलने वाले तीसरे भारतीय

इंटरनेशनल T20 लीग के अगले सीजन में खेलने वाले पीयूष चावला तीसरे भारतीय होंगे. उनसे पहले दिनेश कार्तिक इस लीग में शारजाह वॉरियर्ज फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन को भी बुधवार को होने वाले ऑक्शन में अपनी टीम मिल जाएगी. ये तीनों वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले लिया है.

IPL इतिहास के चौथे सफल गेंदबाज

पीयूष चावला के प्रदर्शन की बात करें तो IPL इतिहास में वो चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने IPL की पिच पर 26.60 की औसत से 192 विकेट चटकाए हैं. पीयूष चावला के पास आईपीएल की 4 टीमों से खेलने का अनुभव है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के लिए भी मुकाबले खेले हैं.

भारत के लिए खेले 35 मैच

पीयूष चाबला इंटरनेशनल क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिए कुल 35 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 T20 इंटरनेशनल शामिल हैं.