Ind vs Aus Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 22 साल की बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया. बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने महज 77 गेंदों में शतक लगाया और वो वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में इतनी तेजी से शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं. फीबी लिचफील्ड ने 93 गेंदों में 119 रन बनाए और उनके बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के निकले. लिचफील्ड ने अपनी पारी में एक हैरतअंगेज सिक्स जड़ा जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लिचफील्ड ने स्विच हिट शॉट खेलते हुए ये सिक्स लगाया जो काफी दूर गया.
लिचफील्ड का हैरतअंगेज छक्का
लिचफील्ड ने ये छक्का दीप्ति शर्मा की गेंद पर 27वें ओवर में लगाया. दीप्ति शर्मा की गेंद पर लिचफील्ड ने हाथ बदलकर दाएं ओर घूमकर बहुत लंबा छक्का जड़ा. बता दें पुरुष क्रिकेट में आमतौर पर ऐसा शॉट दिखता है लेकिन लिचफील्ड का स्विच हिट पर छक्का देख फैंस हैरान हैं. वैसे लिचफील्ड का इस तरह से छक्का जड़ने की एक अहम वजह ये है कि वो हॉकी प्लेयर रह चुकी हैं. वो दोनों हाथों से पावर जेनरेट करने का दम रखती हैं.
View this post on Instagram
लिचफील्ड लखनऊ की रहने वाली हैं
लिचफील्ड का जन्म 18 अप्रैल, 2003 को न्यू साउथ वेल्स में हुआ था. वो वहां के छोटे से कस्बे लखनऊ की रहने वाली हैं. वहीं उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा और बहुत कम उम्र में ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा. लिचफील्ड 14 साल की उम्र तक पुरुषों के साथ ही क्रिकेट खेलती थीं जहां उनके स्ट्रोक्स देखकर लोग हैरान रह गए थे. 16 साल की उम्र में वो ब्रेट ली और वसीम अकरम की गेंदों का सामना भी कर चुकी हैं. साल 2020 में बुशफायर रिलीफ क्रिकेट बैश में वो रिकी पॉन्टिंग इलेवन टीम में थीं. अब पहले ही वर्ल्ड कप में लिचफील्ड ने कमाल कर दिखाया है.