PCB ने बाबर आजम समेत कई खिलाड़ियों को कहा Bye-Bye, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं मिली जगह

Islamabad: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल की शुरुआत में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज़ खेली जाएगी। यह सीरीज़ पाकिस्तान के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि 2026 T20 वर्ल्ड कप के दौरान भी पाकिस्तान को अपने कई मुकाबले श्रीलंका की सरज़मीं पर खेलने हैं।

ऐसे में यह दौरा वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण है।

टीम का ऐलान, बड़े नाम बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस तीन मैचों की T20 सीरीज़ के लिए टीम का एलान कर दिया है। चयन की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बाबर आज़म और शाहीन अफ़रीदी जैसे बड़े सितारों को टीम में शामिल नहीं किया गया। इनके अलावा मोहम्मद रिज़वान, हारिस रऊफ़ और हसन अली भी टीम से बाहर हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि PCB ने इस दौरे के लिए युवा और उपलब्ध खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है।

 

 

बिग बैश लीग बना वजह

दरअसल, बाबर आज़म और शाहीन अफ़रीदी इस समय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं। उनके साथ-साथ हारिस रऊफ़, हसन अली और मोहम्मद रिज़वान भी BBL का हिस्सा हैं। PCB ने पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भरोसा दिलाया था कि उसके खिलाड़ी पूरे BBL सीज़न के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसी वजह से इन खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे के लिए वापस नहीं बुलाया गया है।

 

शादाब खान की लंबे समय बाद वापसी

इस सीरीज़ की सबसे बड़ी सकारात्मक खबर शादाब खान की वापसी है। शादाब 7 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली इस T20 सीरीज़ में मैदान पर वापसी करेंगे। कंधे की सर्जरी के चलते वह जून 2025 से क्रिकेट से दूर थे। हालांकि, उन्होंने हाल ही में BBL के ज़रिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और वहां उनका प्रदर्शन अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बेहतर रहा, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है।

सलमान अली आगा को मिली कप्तानी

PCB ने इस सीरीज़ के लिए सलमान अली आगा को टीम की कमान सौंपी है। 15 सदस्यीय टीम में बल्लेबाज़ ख्वाजा नफे के रूप में एक नया चेहरा शामिल किया गया है, जबकि अब्दुल समद ने भी लंबे समय बाद टीम में वापसी की है। यह टीम अनुभव और युवा खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण नजर आती है।

 

पाकिस्तान की पूरी T20 टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, सईम अयूब, साहिबज़ादा फरहान, फखर ज़मान, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज़, अबरार अहमद, उस्मान तारिक, उस्मान खान, ख्वाजा नफे, नसीम शाह, सलमान मिर्ज़ा और मोहम्मद वसीम जूनियर।

Leave a Comment