Pakistani ने सभी हदें की पार, Team India के साथ live मैच में बोले, अब यहां फायरिंग करो….’

Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) से एक दफा फिर से मैच हारने की खींज पूरे पाकिस्तान के चेहरे पर दिखाई दे रही है। भारत हमेशा की उस कहानी को दोहराते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर से मात दी। पूरा पाकिस्तान मैच में हारने के बाद सदमें है। जिस कारण अब पाकिस्तानी कुछ भी बकवास कर रहे हैं। पाक के बड़े से बड़े नेता भी इससे अछूते नहीं है।

मैच हारने के बाद पाकिस्तानियों ने अपनी सारी हदें पार कर दी है। उन्होंने लाइव के दौरान कुछ  ऐसा कह दिया है जिसके बाद अब पाकिस्तान सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आ गई है। पाकिस्तानियों ने लाइव के दौरान फायरिंग करने और मैच खत्म करने की बात कही। क्या है इस खबर के पीछे की पूरी सच्चाई आईए जानते हैं-

फाइरिंग करवा करो

IND vs PAK

रविवार की रात भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर- 4 का मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर सुपर- 4 में अपनी धमाकेदार एंट्री की। सुपर- 4 में मिली इस हार के बाद पूरा पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। न केवल खिलाड़ी बल्कि वहां पर उच्च दर्जे पर बैठे लोग भी इस हार को बर्दाश नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण वह लाइव मैच के दौरान ही भारत के फाइरिंग की बात कर रहे थे। दरअसल लाइ टीवी पर पाकिस्तानियों मैच में मिली इस हार के बाद खुलेआम लड़के भेजकर गोलियां चलाने और खेल रोकने की बात कही। पाकिस्तान का इस कदर निम्न स्तर की  बात करना उनका असली चेहरा दर्शाता है। उनका ऐसा कहना पाकिस्तानियों की असली मानसिकता दर्शाता है कि वह क्रिकेट में भी आतंकवाद फैलाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN, WEATHER REPORT: खिली रहेगी धूप या बारिश बनेगी विलेन? जानें 24 सितंबर को कैसा रहेगा दुबई का मौसम

भारत  ने पाक 6 विकेट से दी मात

21 सितंबर को भारत और  पाकिस्तान के बीच सुपर- 4 का मैच खेला गया जिसमें सूर्य कुमार यादव की सेना ने बाजी मारी है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुे 20 ओवर में 171 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।

172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को रौंदना शुरु कर दिया। भारत के सलामी बल्लेबाज ने आते ही चौके छक्के की लड़ियां लगा दी। अभिषेक और  शुभमन ने पहले विकेट के लिए 59 गेंदों पर 105 रन की साझेदारी की। भारत ने बाद में बड़ी ही आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया।

टूर्नामेंट में बने रहने के लिए श्रीलंका को देनी होगी मात

आज पाकिस्तान को श्रीलंका के साथ सुपर- 4 का मुकाबला खेलना है। दोनो ही टीमों के लिए यह करो  या मरो वाला मैच है। जो भी टीम इस मैच में हारती है वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी क्योकि दोनो टीमें पहले एक एक मैच हार चुकी है। बांग्लादेश ने श्रीलंका को सुपर- 4 के पहले मैच में हराया था तो वहीं भारत ने पाकिस्तान को।

तो यदि पाकिस्तान को फाइनल की रेस में बने रहना है तो उन्हें किसी भी कीमत पर आज के मैच में जीतना होगा। यदि ऐसा करने में पाकिस्तान टीम नाकाम रहती है तो पाक आज ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।

पाकिस्तान को आज किस टीम के साथ मैच खेलना है?
पाकिस्तान को आज श्रीलंकाई टीम के साथ मैच खेलना है।

एशिया कप सुपर- 4 की अंक तालिका में पाकिस्तान किस स्थान पर है?
एशिया कप सुपर- 4 की अंक तालिका में पाकिस्तान चौथे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: क्विंटन डी कॉक ने वनडे रिटायरमेंट से लिया ‘यू-टर्न’, इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी

The post Pakistani ने सभी हदें की पार, Team India के साथ live मैच में बोले, अब यहां फायरिंग करो….’ appeared first on khelja.