Pakistan Team Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप स्टेज के तीन में से दो मैचों को जीत सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली और अब सुपर 4 में उसकी टक्कर किन-किन टीमों से होगी इसकी तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। तो आइए जानते हैं कि सुपर 4 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को किन-किन टीमों से भिड़ना है और उसके 2025 एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के कितने फीसदी आसार हैं।
सुपर 4 में पहुंची Pakistan Cricket Team

बता दें कि 17 सितंबर को यूएई क्रिकेट टीम (UAE Cricket Team) के खिलाफ हुए मुकाबले को पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) ने 41 रनों से जीत लिया। इस मैच को जीतने के साथ ही पाक टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने दो मुकाबले जीत लिए और इसकी बदौलत उसने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इन टीमों से होगी पाकिस्तान की टक्कर
पाकिस्तान के अलावा सुपर 4 में जिन टीमों ने क्वालीफाई किया है वो इंडिया, श्रीलंका और बांग्लादेश है। मालूम हो कि इन तीनों ने ग्रुप स्टेज में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सुपर 4 में अपनी जगह बनाई है और अब सुपर 4 में इन सभी टीमों के बीच तीन-तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद जो भी दो टीमें सबसे ज्यादा मैच जीतेंगी उन दो के बीच फाइनल मैच होगा। यह फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।
– India Qualified.
– Pakistan Qualified.
– Sri Lanka Qualified.
ASIA CUP IS MOVING INTO THRILLER IN SUPER 4…!!! pic.twitter.com/2o3HDVNplI
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) September 18, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में हड़कंप! नशीली दवाओं के सहारे खेलता पकड़ा गया क्रिकेटर, ICC ने सुनाई कठोर सजा
20 तारीख से होगी सुपर 4 मैचों की शुरुआत
ज्ञात हो कि एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत 20 सितंबर से होने जा रही है। पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) एशिया कप के सुपर 4 में अपना पहला मैच इंडिया के साथ खेलेगी, जो कि 21 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान टीम को अपना अगला मैच 23 सितंबर को श्रीलंका और फिर लास्ट मैच 25 सितंबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलना है।
इन-इन जगहों पर मैच खेलेगी पाकिस्तान टीम
एशिया कप 2025 के सुपर 4 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) अपना पहला मैच टीम इंडिया (Team India) के साथ 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान टीम को अपना अगला मैच 23 सितंबर को श्रीलंका के साथ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेलना है। इस टूर्नामेंट के लास्ट सुपर 4 मैच में पाक टीम 25 सितंबर को बांग्लादेशी टीम से भिड़ेगी। यह मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैचों का शेड्यूल
तारीख | मुकाबला | मैदान | समय |
20 सितम्बर, शनिवार | श्रीलंका बनाम बांग्लादेश | दुबई | रात 8:00 बजे |
21 सितम्बर, रविवार | भारत बनाम पाकिस्तान | दुबई | रात 8:00 बजे |
23 सितम्बर, मंगलवार | पाकिस्तान बनाम श्रीलंका | अबू धाबी | रात 8:00 बजे |
24 सितम्बर, बुधवार | भारत बनाम बांग्लादेश | दुबई | रात 8:00 बजे |
25 सितम्बर, गुरुवार | पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश | दुबई | रात 8:00 बजे |
26 सितम्बर, शुक्रवार | भारत बनाम श्रीलंका | दुबई | रात 8:00 बजे |
FAQs
एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान का सुपर 4 मैच कब खेला जाएगा?
एशिया कप 2025 का सुपर 4 मुकाबला कैसे देख सकते हैं?
यह भी पढ़ें: IND vs PAK Super Four, MATCH PREVIEW IN HINDI: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स
The post Pakistan का सुपर-4 शेड्यूल हुआ जारी, Team India समेत इन टीमों से होगी भिड़ंत appeared first on khelja.