PAK VS SA: लाहौर में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना देख रहे पाकिस्तान को रावलपिंडी में करारा झटका लगा है. दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम बुरी तरह हार गई. दक्षिण अफ्रीका ने ये मुकाबला 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई.हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान ने इस मैच में अपने हिसाब से पिच बनवाई, वो टॉस भी जीता, पहले बैटिंग भी की लेकिन इसके बावजूद वो हार गया.
पाकिस्तान ने ऐसे गंवाया रावलपिंडी टेस्ट
पाकिस्तान की टीम ने रावलपिंडी में पहली पारी में 333 रन बनाए जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 404 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 138 पर ढेर हो गई. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 68 रनों का टार्गेट मिला और जवाब में इस टीम ने महज 12.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
दूसरी पारी में ढेर पाकिस्तानी बैटिंग
पाकिस्तान की दूसरी पारी बेहद ही खराब साबित हुई. उसके 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए और 4 बल्लेबाजों ने खाता तक नहीं खोला. सिर्फ बाबर आजम ने 50 रनों की पारी खेली, उनके अलावा सलमान आगा ने 28 रन बनाए लेकिन टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाज इमाम उल हक, शफीक और कप्तान मसूद बुरी तरह फेल साबित हुए.
केशव महाराज बने जीत के हीरो
दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो केशव महाराज बने, जिन्होंने पहली पारी में 102 रन देकर 7 विकेट लिए. यही नहीं पहली पारी में उन्होंने 30 रनों की अहम पारी भी खेली, जिसने पाकिस्तान का दम निकाल दिया. पाकिस्तान की टीम एक समय ये मैच आसानी से जीत रही थी. पहली पारी में उसने दक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट 210 रन पर उड़ा दिए थे. लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 404 रनों तक पहुंच गई. पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली. वहीं कगीसो रबाडा ने 11वें नंबर पर उतरकर 61 गेंदों में 71 रन बनाए.