Pakistan vs Bangladesh Match Start Time Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. फाइनल से पहले अब केवल दो ही मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. इसमें से गुरुवार, 25 सितंबर को होने वाला मुकाबला सबसे अहम है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दुबई में होने वाला ये मुकाबला करो या मरो वाला होगा. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा. भारत पहले ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है, जबकि श्रीलंका एशिया कप 2025 से बाहर हो चुका है.
एशिया कप 2025 में पहली बार टकराएंगे पाकिस्तान-बांग्लादेश
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. जुलाई में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 T20I मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे बांग्लादेश ने 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया था.
T20I में बांग्लादेश और पाकिस्तान अब तक 25 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं. इसमें पाकिस्तान ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश ने 5 मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज जीतकर बांग्लादेश के हौसले बुलंद होंगे और वो इसी हौसले का साथ मैदान में उतरेगा, जबकि पाकिस्तान बांग्लादेश से मिली पिछली हार का बदला लेना चाहेगा.
PAK vs BAN: कब और कहां देखें Live Streaming?
पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच किस दिन खेला जाएगा?
एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच गुरुवार 25 सितंबर को खेला जाएगा.
एशिया कप में कितने बजे शुरू होगा ये मुकाबला?
सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश का ये मुकाबला शाम 8 बजे से शुरू होगा. टॉस शाम 7:30 बजे होगा.
UAE के किस मैदान पर पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच खेला जाएगा?
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
अगर इस मुकाबले को टीवी पर देखना हैं तो उसके लिए टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल 1, 2, 3 और 5 पर देख सकते हैं.
पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच की Online Streaming किस प्लेटफॉर्म पर होगी?
गुरुवार, 25 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony Liv की ऐप या वेबसाइट पर जाकर फैंस देख सकते हैं.