Pakistan vs Australia 1st T20i Match: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद और सैम अयूब ने 2-2 विकेट झटके।
इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद सैम अयूब और सलमान अली आगा के बीच एक छोटी सी साझेदारी हुई। सैम अयूब ने 40 रन बनाए और वे टीम के सवोच्च स्कोरर रहे। सलमान अली आगा ने 39 रन की पारी खेली। कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जेम्पा ने चार ओवर में 24 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, कैमरून ग्रीन, मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (डब्ल्यू), जैक एडवर्ड्स, जेवियर बार्टलेट, एडम जम्पा, महली बियर्डमैन।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (डब्ल्यू), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद।