Pakistan Vs England: अंडर 19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. पाकिस्तानी टीम अपना पहला ही मैच हार गई. इंग्लैंड ने हरारे में खेले गए मैच में सिर्फ 210 रन बनाए और पाकिस्तानी टीम इतना छोटा लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई. पाकिस्तान की टीम 173 रनों पर ढेर हो गई और उसे 37 रनों से करारी शिकस्त मिली. पाकिस्तान की हार की वजह उसके बल्लेबाज रहे, जिन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने सरेंडर ही कर दिया. खासतौर पर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया. समीर मिन्हास, मोहम्मद शयान, उस्मान खान, अहमद हुसैन किसी ने विकेट पर टिकने की जहमत नहीं उठाई.
पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फेल
पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाज समीर मिन्हास चौथे ही ओवर में आउट हो गए. दाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज महज 10 रन ही बना सका. मोहम्मद शयान ने 7 रन बनाए. उस्मान खान ने 6 रनों का योगदान दिया. अहमद हुसैन ने 12 रन बनाए. कप्तान फरहान यूसुफ ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनकी ये अर्धशतकीय इनिंग अंत में पानी में गई. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एलेक्स ग्रीन, जेम्स मिंटो, रैलफी एल्बर्ट ने 2-2 विकेट हासिल किए.
इंग्लैंड की जीत के हीरो कैलेब फाल्कोनर
इंग्लैंड की बैटिंग भी हरारे की पिच पर संघर्ष कर रही थी लेकिन पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे कैलेब फाल्कोनर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया. इस खिलाड़ी ने 73 गेंदों में ताबड़तोड़ 66 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. उनके अलावा ओपनर बेन डॉकिंस ने 33 रनों की पारी खेली.