Pakistan T20I Tri-Series: भारत से तनाव के बीच अब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से भी बड़ा पंगा ले लिया है. इस दौरान पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक कर दी. इसमें अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की जान चली गई. इसके बाद इस पड़ोसी देश ने ऐसा कदम उठाया, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बड़ा झटका लगा. इसकी वजह से पाकिस्तान को 11वीं रैक की टीम के खेलने को मजबूर होना पड़ रहा है. इससे PCB को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे की हुई एंट्री
पाकिस्तान टी20 ट्राई सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होने जा रही है. पहले इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका में हिस्सा लेने वाली थी, लेकिन अब अफगानिस्तान ने इस ट्राई सीरीज में खेलने से इनकार कर दिया. पाकिस्तान के हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने ये फैसला किया है.
इसके बाद मजबूर होकर PCB को जिम्बाब्वे को ट्राई सीरीज में खेलने के लिए बुलाया है. PCB ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि जिम्बाब्वे ने हमारे आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. PCB ने कहा, “जिम्बाब्वे क्रिकेट ने रावलपिंडी और लाहौर में आयोजित होने वाली टी20 ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इस सीरीज में श्रीलंका की टीम भी खेलेगी”.
जिम्बाब्वे से होगा पहला मुकाबला
इस ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच रावलपिंडी के मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम 19 नवंबर को श्रीलंका की चुनौती का सामना करेगी. फाइनल मुकाबला 29 नवंबर को लाहौर में खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे. इस सीरीज में सभी टीमें एक-दूसरे से 2-2 मैच खेलेगी. टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.
ये है ट्राई सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच: पाकिस्तान vs जिम्बाब्वे (17 नवंबर, रावलपिंडी)
दूसरा मैच: श्रीलंका vs जिम्बाब्वे (19 नवंबर, रावलपिंडी)
तीसरा मैच: पाकिस्तान vs श्रीलंका (22 नवंबर, लाहौर)
चौथा मैच: पाकिस्तान vs जिम्बाब्वे (23 नवंबर, लाहौर)
पांचवां मैच: श्रीलंका vs जिम्बाब्वे (25 नवंबर, लाहौर)
छठा मैच: पाकिस्तान vs श्रीलंका (27 नवंबर, लाहौर)
फाइनल मैच: 29 नवंबर, लाहौर