Pakistan T20 Captain: फिर बदलेगा पाकिस्तान का कप्तान, टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी को मिलेगी कमान

पाकिस्तान की टीम का एशिया कप में काफी खराब प्रदर्शन रहा था. ये टीम फाइनल में तो पहुंची लेकिन भारत से हुए तीनों मैचों में उसे हार मिली जिसमें फाइनल भी शामिल था. अब इस हार के बाद पाकिस्तान की टी20 टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है. रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को हटाया जा सकता है और उनकी जगह ऑलराउंडर शादाब खान को टी20 टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. शादाब खान फिलहाल पाकिस्तानी टीम से बाहर हैं और साल की शुरुआत में उनके कंधे की सर्जरी हुई थी.

शादाब खान को मिलेगी जिम्मेदारी

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर हैं कि अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान अगले महीने तक फिट हो जाएंगे और पाकिस्तानी टी20 टीम में वापसी के साथ ही उन्हें टीम की कमान सौंप दी जाएगी. 70 वनडे और 112 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा ले चुके शादाब ने आखिरी बार जून की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें कंधे की चोट लग गई थी. चोट लगने से पहले वो टी20 टीम के उपकप्तान थे. शादाब खान को कप्तानी का अनुभव है वो पाकिस्तानी टीम की पहले भी कप्तानी कर चुके हैं और पाकिस्तान सुपर लीग में भी उन्होंने कप्तानी की है.

सलमान से उठा भरोसा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सलमान आगा से भरोसा उठ गया है. ये खिलाड़ी एशिया कप में कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी फेल रहा था ऐसे में टीम में उनकी जगह पर ही सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाली टी20 ट्राई सीरीज में वो शादाब को आजमाना चाहते हैं.