Pakistan Cricket: बगावत पर उतरे मोहम्मद रिजवान, लिया ये बड़ा फैसला, PCB से किया सवाल

Pakistan Cricket Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल पैदा हो गया है. इस बवाल के पीछे की वजह मोहम्मद रिजवान की बगावत है. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने PCB के खिलाफ जाकर बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर ही साइन करने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान के कुल 30 खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किए गए हैं. लेकिन, उस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन अभी तक सिर्फ 29 खिलाड़ियों के ही हुए हैं. रिजवान अकेले हैं, जिन्होंने अभी तक करार को साइन नहीं किया है.

मोहम्मद रिजवान क्यों बगावत पर उतरे?

अब सवाल है कि मोहम्मद रिजवान के इस फैसले की वजह क्या है? उन्होंने PCB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से इनकार क्यों किया? रिजवान के इस बगावती तेवर के पीछे की वजह पाकिस्तान की T20 टीम से उनका ड्रॉप होना बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद रिजवान ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खुद को T20 टीम से निकाले जाने पर सवाल पूछा है.

पाकिस्तान की लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद रिजवान को T20 टीम से निकाले जाने पर तो आपत्ति है ही, उसके अलावा उन्होंने आगे के लिए कुछ अतिरिक्त डिमांड भी की है. हालांकि, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से पहले रिजवान ने PCB के सामने वो क्या डिमांड रखे हैं, उस बारे में खुलासा नहीं हो सका है.

PCB ने वनडे कप्तानी से भी था हटाया

मोहम्मद रिजवान को पिछले दिनों पाकिस्तान की वनडे टीम की कप्तानी से भी अचानक हटा दिया गया था. PCB ने वो फैसला भी बिना वजह बताए लिया था. वो भी तब जब वनडे कप्तान के तौर पर रिजवान का रिकॉर्ड शानदार था. उन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी जगहों पर सीरीज जिताई थी. PCB ने मोहम्मद रिजवान को हटाकर शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाया था.

मनमौजी PCB के खिलाफ रिजवान का एक्शन!

अब जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए पाक टीम का ऐलान हुआ तो PCB ने मोहम्मद रिजवान को उससे भी बिना कुछ बताए बाहर कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इन्हीं मनमौजी हरकतों से तंग आकर विकेटकीपर बल्लेबाज को बगावत करने पर मजबूर होना पड़ा. और, जिसके एवज में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से पहले रिजवान ने PCB से खुद को T20 टीम से बाहर करने पर सफाई मांगी है.