कुछ दिनों की शांति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद और ड्रामा फिर लौट आया है. पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में अफगानिस्तान के 3 युवा क्रिकेटर्स की मौत ने दोनों देशों के क्रिकेट को बैकफुट पर धकेल दिया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में होने वाली टी20 सीरीज से नाम वापस ले लिया है. इसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बैन करने की मांग हो रही है. वहीं खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने आप में ही एक नया ड्रामा खड़ा कर रहा है. एक बार फिर ये ड्रामा कप्तानी से जुड़ा हुआ है और इस बार किरदार हैं मोहम्मद रिजवान, जिनकी वनडे कप्तानी जाती हुई नजर आ रही है.
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच कुछ ही दिनों में होने वाली वनडे सीरीज से ठीक पहले कप्तानी में बदलाव को लेकर फिर से विवाद शुरू हुआ है. पिछले 2-3 साल से अलग-अलग कप्तानों की नियुक्ति के कारण पाकिस्तानी टीम की हर जगह खिल्ली उड़ रही है. ऐसे में अब वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान की कप्तानी भी खतरे में दिख रही है और पाकिस्तानी बोर्ड के ताजा बयान ने इस आग को हवा देने का काम किया है.
पाकिस्तान को मिलेगा नया कप्तान?
असल में पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट्स चल रही थीं कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी वनडे टीम के नए कप्तान बन सकते हैं. इन रिपोर्ट्स के बीच पाकिस्तानी बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी कर ऐसे दावों को और मजबूत कर दिया. PCB ने एक बयान में शाहीन के नए कप्तान बनने की रिपोर्ट्स को तो खारिज किया लेकिन ये नहीं कहा कि रिजवान ही कप्तान रहेंगे. PCB ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तानी पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
बयान में साथ ही ये भी कहा गया कि कोच माइक हेसन ने PCB प्रमुख मोहसिन नकवी से निवेदन किया कि सेलेक्शन कमेटी और एडवाइजरी कमेटी की एक जॉइंट मीटिंग हो, जिसमें कप्तानी के मसले पर फैसला किया जा सके. नकवी ने हेसन की बात मानी और अब 20 अक्टूबर को होने वाली मीटिंग में इसका फैसला होगा.
रिजवान की कप्तानी में बुरा हाल
इससे ये साफ है कि रिजवान की कप्तानी सुरक्षित नहीं है और ज्यादा संभावना यही नजर आ रही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम नए कप्तान के नेतृत्व में खेलती हुई नजर आ सकती है. वैसे भी इस साल रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. वो अपने ही घर में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी. फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था, जबकि वेस्टइंडीज ने भी उसे वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था.