PAK vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फैसले से घबराए मोहसिन नकवी, PCB ने बदला ODI सीरीज का शेड्यूल

इस्लामाबाद में हुए आतंकी हमले का असर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज पर भी पड़ा है. पाकिस्तान की राजधानी में हुए कार धमाके ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को बुरी तरह डरा दिया है, जिसके चलते कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला कर लिया था. इस फैसले को बदलने के लिए श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने तो अपने खिलाड़ियों को कार्रवाई की धमकी देकर डराने की कोशिश की लेकिन इसका असर सीरीज के शेड्यूल पर पड़ गया. इन हालातों के कारण बैकफुट पर आई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज के बचे हुए दोनों मुकाबलों को एक-एक दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

(खबर अपडेट हो रही है)