PAK vs SL Asia Cup 2025 Live Streaming: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच करो या मरो जैसा मैच, जानें कब और कहां देखें Live

Pakistan vs Sri Lanka Match Start Time Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर 4 स्टेज में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में हैं, क्योंकि सुपर 4 में शुरुआती हार ने उन्हें बैकफुट पर ला दिया है. भारत और बांग्लादेश दो-दो पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं, ऐसे में श्रीलंका और पाकिस्तान को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. यानी ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा है. हारने वाली टीम के लिए फाइनल का दरवाजा लगभग बंद हो जाएगा.

कब और कहां देखें पाएंगे पाकिस्तान-श्रीलंका मैच?

डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीते थे, लेकिन सुपर 4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट की हार ने उनकी लय को झटका दिया. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है. रविवार को भारत के खिलाफ छह विकेट की हार ने उनकी कमजोरियों को एक बार फिर उजागर कर दिया है. ऐसे में ये दोनों टीमें सुपर-4 में पहली जीत हासिल करने के लिए अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आमने-सामने आएंगी.

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का ये मैच 23 सितंबर को खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगी. वहीं टॉस आधा घंटे पहले 7:30 बजे होगा. फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख पाएंगे. वहीं, सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.दोनों टीमें अपनी कमजोरियों को दूर कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी. वहीं, हारने वाली टीम के लिए खिताब जीतने का सपना ना के बराबर हो जाएगा.

पाकिस्तान-श्रीलंका का स्क्वॉड

पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मोकिम.

श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.