PAK vs SL: 2180 दिन से ये हाल है… पाकिस्तान का एशिया कप से बाहर होना तय, श्रीलंका उठाएगा मौके का फायदा?

Pakistan vs Sri Lanka: 2180 दिन से जो नहीं हुआ, पाकिस्तान के सामने अब वो करने की चुनौती है. अगर इस बार भी पाकिस्तानी टीम उस चुनौती से पार पाने में नाकाम रही तो फिर श्रीलंका के खिलाफ मैच से ही उसका एशिया कप से बाहर होना भी कन्फर्म हो जाएगा. पाकिस्तान के सामने ये चुनौती T20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को हराने की है. इस आस में 6 साल बीत चुके हैं. 2180 दिन गुजर चुके हैं. लेकिन, पाकिस्तान ने श्रीलंका को नहीं हराया है.

2180 दिन से T20I में पाक से नहीं हारा श्रीलंका

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इस 2180 दिन की शुरुआत 5 अक्टूबर 2019 से होती है. उस दिन से अब तक श्रीलंका और पाकिस्तान T20 इंटरनेशनल के अखाड़े में 5 बार भिड़े हैं, मगर हर बार श्रीलंका ने पाकिस्तानियों को चारो खाने चित किया है. और, अब वो दोनों छठी बार एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में टकराने वाले हैं. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए इतना खास है कि इसमें हारना बिल्कुल मना है. जो हारेगा उसका सफर एशिया कप 2025 में उसी नतीजे के साथ खत्म हो जा सकता है.

आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ, श्रीलंका को इसी मौके की तलाश?

पिछले 6 साल में खेले 5 मुकाबलों के आकड़ों के आधार पर तो यही कहा जा सकता है कि पाकिस्तान का एशिया कप 2025 से बाहर होना तय है. उसका खेल श्रीलंका के खिलाफ मैच में ही खत्म होता दिख सकता है. कहने को पाकिस्तान के साथ UAE का ट्रैक रिकॉर्ड है, जो कि श्रीलंका के खिलाफ बेहतर दिखता है. यहां दोनों टीमों के बीच खेले 7 T20 इंटरनेशनल में 4 पाकिस्तान ने जीते हैं तो 3 में श्रीलंका ने बाजी मारी है.

लेकिन, गौर करने वाली बात ये है कि श्रीलंका के जीते 3 में से 2 मुकाबले वो हैं, जो उसने हाल ही में खेले हैं. यानी वो दोनों के बीच के T20I में पिछली 2 भिड़ंत के नतीजे हैं. मतलब ये दो मुकाबले भी पिछले 6 साल में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार जीते उसके 5 मुकाबलों का हिस्सा है.

पाकिस्तान पर पलड़ा श्रीलंका का एशिया कप में भी भारी दिखता है. अगर यहां ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक खेले 18 मुकाबलों में पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका 13-5 से आगे है.