Pakistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सुपर-4 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी ठोकने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था, जबकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान अजीब इशारा किया था. अब श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने हद ही कर दी. उसने श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा से पंगा लेते हुए उनकी नकल उतारी. इसके बाद हसरंगा ने बीच मैदान में पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद की जमकर खिल्ली उड़ाई.
अबरार अहमद ने उतारी थी वानिंदु हसरंगा की नकल
एशिया कप 2025 के सुपर-4 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद पानी-पानी हो गए. श्रीलंका की पारी के दौरान 13वें ओवर में अबरार अहमद ने अनुभवी ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने हसरंगा की नकल उतारने लगे.
ABRAR AHMAD NEW CELEBRATION #PAKvsSL pic.twitter.com/hTBWc5yFuq
— Rana Ahmed (@RanaAhmad056) September 23, 2025
इस दौरान हसरंगा कुछ नहीं बोले, लेकिन जब पाकिस्तान के खिलाड़ी बैटिंग करने के लिए उतरे तो हसरंगा इस हरकत का बदला लेने को बेताब थे. उन्होंने जैसे ही सैम अय्यूब को आउट किया, वैसे ही अबरार अहमद की नकल उतारने लगे, जिसे देखकर पाकिस्तान का ये स्पिनर काफी शर्मिंदा हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
मैच के बाद ऐसे मिले हसरंगा और अबरार
मैच खत्म होने के बाद अबरार अहमद और वानिंदु हसरंगा ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपने गिले-शिकवे को दूर किया. अबरार अहमद ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 8 रन देकर एक विकेट लिया था, जबकि हसरंगा ने पहले 13 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली और बाद में 4 ओवर में 27 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया. हालांकि इसके बावजूद वह अपनी टीम जीत नहीं दिला सके.
Hasaranga and Abrar Ahmed having banter and showing sportsmanship after the match. Something the Indian cricket team can never learn!! pic.twitter.com/T7ouuMjURx
— Abdullah (@AbdullahSays99_) September 23, 2025
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.