PAK vs SL: नवाज-तलत ने दिलाई पाकिस्तान को जीत, लगातार 2 हार के साथ श्रीलंका लगभग बाहर

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है. सुपर-4 के अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे मैच में वापसी की और खिताब की दावेदार मानी जा रही श्रीलंकाई टीम को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. अबू धाबी में खेले गए इस लो-स्कोरिंग मैच में दोनों तरफ से गेंदबाजों का ही दबदबा दिखा. मगर पाकिस्तान के हुसैन तलत इसमें अहम अंतर साबित हुए, जिन्होंने गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी कमाल दिखाया और टीम को जीत तक पहुंचाया. वहीं सुपर-4 में लगातार दूसरी हार के साथ श्रीलंका फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है.

(खबर अपडेट हो रही है)