PAK vs SA: कप्तानी छिनते ही मोहम्मद रिजवान ने खेली गजब की पारी, बाबर फिर फेल, पाकिस्तान को जैसे-तैसे मिली जीत

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेला गया. ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा और अंत में पाकिस्तान की टीम 2 विकेट से जीत अपने नाम करने में कामयाब रही. इस मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक मैच विनिंग पारी खेली. मोहम्मद रिजवान से सीरीज की शुरुआत से पहले ही वनडे टीम की कप्तानी छीनी गई थी, लेकिन इसका असर उनके खेल पर नहीं पड़ा.

263 रनों पर ढेर हुई साउथ अफ्रीकी टीम

पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम दमदार शुरुआत करने में कामयाब रही. लुआन-ड्री प्रिटोरियस ने 57 रन और क्विंटन डी कॉक ने 63 रन बनाकर दमदार शुरुआत दिलाई. लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई. पूरी टीम 49.1 ओवर में 263 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मैथ्यू ब्रीट्जके और कॉर्बिन बॉश ने भी अच्छी पारियां खेलीं. मैथ्यू ब्रीट्जके ने 42 रन और कॉर्बिन बॉश 41 रनों का योगदान दिया.

दूसरी ओर अबरार अहमद पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, नसीम शाह भी 3 सफलता हासिल करने में कामयाब रहे. सैम अयूब ने एक बार फिर गेंदबाजी में कमाल किया और 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा, मोहम्मद नवाज और शाहीन शाह अफरीदी 1-1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे.

मोहम्मद रिजवान की मैच विनिंग पारी

264 रनों के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी रही. फखर जमान ने 45 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. सैम अयूब भी 39 रनों का योगदान देने में कामयाब रहे. इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने पारी को आगे बढ़ाया और 74 गेंदों पर 55 रन बनाए. वहीं, सलमान आगा ने भी 62 रनों की दमदार पारी खेली. लेकिन बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप रहे और 7 रन बनाकर अपने विकेट गंवा बैठे. हालांकि, जैसे-तैसे पाकिस्तान ने इस टारगेट को 49.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

इस मुकाबले के आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहे, जहां साउथ अफ्रीका ने वापसी करने की पूरी कोशिश की. दरअसल, पाकिस्तान को जीत के लिए 30 गेंदों पर सिर्फ 29 रन बनाने थे और उसके हाथों में 6 विकेट थे. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक 4 विकेट गिर गए. जिसके चलते उसने आखिरी ओवर में जाकर इस टारगेट को हासिल किया.